क्षेत्रीय
29-May-2021

भोपाल (ईएमएस) - मध्यप्रदेश के 2014 बैच के IAS अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ ने अपनी कार्यशैली से जनता के बीच अलग पहचान बनाई है। लोकेश कुमार जांगिड़ वर्तमान में बड़वानी जिले में अपर कलेक्टर है। कोरोना महामारी के बीच सरकार ने उन्हें बड़वानी में पोस्टेड किया है । यहा पर लोकेश जांगिड़ अपने कर्तव्यों को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। लोकेश जांगिड़ मोटरसाइकिल पर बैठकर दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे है। जांगिड़ ने पानसेमल ब्लॉक के कंजापानी, ललवान्या देवधर, बँधारा और मोरतलाई जैसे दुर्गम वन ग्रामो का दौरा किया । इस दौरान जांगिड़ मोटरसाइकिल से पहाड़ियों पर पगडंडियों के रास्ते चलते हुए आदिवासियों के बीच पहुंचे और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके साथ ही लोकेश जांगिड़ ने गावों में पेयजल राशन और किल कोरोना अभियान की जानकारी ली। अपर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने अपनी सवेदनशीलता का भी अलग उदहारण पेश किया है । शनिवार को अपर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को जैसे ही मालूम चला कि बड़वानी के साई जीवनधारा अस्पताल में उपचाररत एक महिला को ‘‘ ए पाजिटिव ‘‘ रक्त की आवश्यकता है । वैसे ही उन्होने जिला चिकित्सालय के रक्त बैंक पहुंचकर अपना ‘‘ ए पाजिटिव ‘‘ रक्तदान कर, महिला की जान बचाई।


खबरें और भी हैं