1 रविवार को शहर के एक लॉन में बीजेपी का दीपावली मिलन समारोह हुआ। जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस सम्मेलन में शामिल दो विधायक सहित जिले, व आसपास के जिले से भी बड़े बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिसमें सोसल डिस्टेसिंग का पालन तो मुश्किल ही था कई लोगों ने चेहरे दिखाने के चक्कर में मास्क भी दाढ़ी में लगा दिए। अगले दिन एक वीडियेा विधायक दिनेश राय मुनमुन का वायरल हुआ जिसमें वे खुद को पाजिटिव बताकर सभी को सावधानी बरतने के लिए कह रहे है। जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कोविड नियमो का उल्लंघन करने वाले नेताओं को आपदा प्रबन्धन समिति से बाहर किये जाने की माग करते हुए बिना अनुमति ऐसे कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं के विरुद्ध कॉरवाई की मांग की है। उंन्होने सममेंलन में मौजुद सभी नेताओं को कोरणताइन करते हुए जांच कराए जाने के लिए कलेक्टर से कहा है। हालाकि अब हजारों की भीड़ में या कितने लोगों ने सावधानी बरती और कितने संक्रमण की चपेट में आए होंगे यह कहना मुश्किल है अकेले माइक से ही न जाने कितने संक्रमित हो चुके होंगे।। जिले में इस तरह का शक्ति प्रदर्शन कहीं मंहगा न पड़ जाए। बता दें कि दीपावली सम्मेलन में शामिल कई नेता जिले की आपदा प्रबंधन समिति में भी शामिल हैं। जिन पर जनता की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी है। 2 कोरोना संक्रमण के मामले आज 16 दर्ज किए गए। जिसके बाद सक्रिय पाजिटिवों की संख्या एक बार फिर सौ के करीब पहुंच चुकी है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार कुल संख्या 2051 हो चुकी है। जिसमें 1915 उपचार के बाद ठीक हुए हैं। जबकि अभी भी 391 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। 3 खुला तेल की पेकेजिंग बिना एक्सपायरी डेट एवम बिना पेकेजिंग डेट के करने पर आज राजस्व एवम खाद्य विभाग ने कॉरवाई करते हुए गाँधीगंज की दुकान ऋषभ ट्रेडर्स से 2 लाख 23 हजार रुपये का 2225 लीटर तेल जब्त किया। जबकि साहू खोवा भंडार से खोवा, गिरनार इंड्रस्टीज से सोयाबीन तेल, जय अंबे ऑयल से सोयाबीन व सरसो के तेल के सेम्पल लिए गए। कॉरवाई में तहसीलदार महेश अग्रवाल सहित खाद्य विभाग के गोपेश मिश्रा, मीना कुमरे, व पुरुषोत्तम भण्डुरिया मौजूद रहे। 4 दिसम्बर के पहले सप्ताह में किसानों के खेतों को मिलेगा जलाशयों का पानी। इसके लिए सोमवार को जिला उपभोक्ता जल संशाधन विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट में ली गयी। और कलेक्टर सौरव सुमन द्वारा निर्देश दिए गए कि नहरो में आने वाली बाधाओं को दूर करते हुए सिचाई के प्रबंध किए जाए। 5 किसानों को अपने खेत के अनुसार खाद नही मिलने के कारण हो रही परेशानी और फसल बीमा के सम्बंध में आज ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा अध्यक्ष अमित सक्सेना के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ और किसानों के साथ कोऑपरेटिव बैंक सोसायटी पहुचकर प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया। 6 बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के चलते आज जिला पुलिस एवं यातायात पुलिस के द्वारा शहर में ऐसे लोगों पर कार्यवाई की जा रही है जो बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं। यातायात डीएसपी सुदेश सिंह ने बताया कि नगर निगम अधिनियमों के अंतर्गत दो दिनों में दो सौ लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है 7 विधायक सुनील उइके ने नगर पालिका अध्यक्ष व ब्लाक काँग्रेस कमेटी दमुआ की उपस्थिति में दमुआ में ओपन जिम का लोकार्पण किया गया द्य इस दौरान विधायक खुद भी एक्सरसाइज किये। कार्यक्रम में नगर पालिक अध्यक्ष सुभाष गुलबाके, ब्लाक अध्यक्ष विनोद निरापुरे, छोटू पाठक, कमल मदान, अम्मीलाल विशकर्मा राजू सौलंकी नींटू गाँधी लखन पंडोले राजू गांधी, गोल्डी गांधी,शंकर दौन्डे, ओ.पी.सोनी न०पा०उपाध्यक्ष गंगाधर बारस्कर रफीक आलम सहित अन्य सैकड़ो कांग्रेस जन मौजूद थे द्य 8 डी सी एम अनुराग सिंह के साथ जोनल रेल्वे सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर, छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल कुमार सिंह और एग्रीकल्चर डिप्टी डायरेक्टर से मुलाकात करके 25 नवंबर को छिन्दवाड़ा से हावड़ा जाने वाली किसान ट्रेन के सन्दर्भ मे जानकारी दी।बता दे कि किसान ट्रेन 25 नवम्बर को भी छिन्दवाड़ा से नही चलेगी। इसमे समय को लेकर कुछ असमंजस बनने के कारण आगामी 2 दिसम्बर तक रेलवे अधिकारी अलग फैसले करेंगे। 9 श्री सुंदरकांड गु्रप के द्वारा अजा गांधीगंज के पीछे गुलजार नगर में रामू पंपपलिया के निज निवास में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया। इस दौरान ग्रुप में शामिल गायकों ने अपने मनोरम गीतों से उपस्थित लोगों का मन मोहा। इस अवसर पर शुभम कसार, अक्षय ठाकुर, भानुप्रताप सिंह राठौर, कैलाश उईके, संतोष वंशकार, प्रदीप भारती सहित पंपपलिया परिवार मौजूद रहा। 10 देवउठनी एकादशी के दो दिन पहले आँवला नवमी या अक्षय नवमी मनाई जाती है। इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने के अलावा पेड़ के नीचे खाना खाने का भी महत्व है । 11 जुन्नारदेव में 24 म. प्र. बटालियन के अधिकारी कर्नल एस. कोले एवं एडम ऑफिसर कर्नल हरदास प्रताप के निर्देशन में शासकीय श्नन्दलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय के एन.सी.सी. दिवस मनाया गया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा नगर के विभिन्न मार्गों में कोविड -19 से बचाव हेतु जन जागृति मार्च पास्ट निकाला गया।जिसमें दो गज दूरी मास्क है जरूरी का संदेश दिया गया। 12 जुन्नारदेव में शिव मंदिर समिति द्वारा वार्ड नंबर 7 में दीपावली की रात्रि को मां काली की स्थापना की गई थी द्यजिसमें प्रतिदिन सुबह शाम आरती का आयोजन के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाद्य विसर्जन दौरान नगर के विभिन्न वार्डों से चल समारोह निकाला गयाद्य 13 हर्रई अंतर्गत ग्राम पंचायत नबलपुर के सचिव ओमप्रकाश चैरसिया को समाजिक कार्यकर्ता रत्नेश डेहरिया द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।। कोरोना आपदा काल में ग्राम पंचायत नबलपुर में सचिव द्वारा कोरोना महामारी में पंचायत के नागरिकों को निशुल्क मास्क वितरित किये गए एवं गरीबो को खाद्य सामग्री चावल, दाल, सब्जियां, तेल,साबुन आदि देकर आर्थिक मदद किये थे। 14 छिंदवाड़ा विकास खंड के लीगल एड क्लिनिक ग्राम बीजेपानी मे जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर श्यामल राव ने जरूरतमंद लोगों को विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं में घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत महिलाओं को मिलने वाली विधिक सेवाओं की जानकारी दी। 15 अवैध रूप से रेत का परिवहन ट्रैक्टर द्वारा करने वाले आरोपी जावेद अली की जमानत न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जुन्नारदेव रुपेश नाईक के द्वारा खारिज कर दी गईं है।उक्त जमानत आवेदन का सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जुन्नारदेव शगंगावती डहेरिया के द्वारा अपराध की गम्भीरता को देखते हुए जमानत निरस्त करने का निवेदन किया गया था। आरोपी विगत 6 नवम्बर को शक्कर नदी से रेत नजरपुर ले जा रहा था। 16 वार्ड नं. 20 पातालेष्वर नया माल धक्का के पास के रहवासियों ने टावर निर्माण पर आपत्ति जताते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। रहवासियों ने बताया कि वहाँ पहले से ही रिलायंस का टावर है। एक और टावर से रेडियेशन बढ़ जाएगा। जबकि इस मोहल्ले में टावर के ही नजदीक आंगनबाड़ी और छोटे बच्चों का स्कूल है 17 शहर के वार्ड क्रमांक 28 हुसैन नगर पुराना बैल बाजार में नगर निगम द्वारा कॉरवाई करते हुए एक जर्जर मकान तोड़ा गया। मकान अनिशा बेगम का था जिन्हें पहले भी नोटिस दिया का चुका था। इस कॉरवाई मे निगम सहायक यंत्री अशोक पांडेय , राजस्व अधिकारी साजिद खान सहित अतिक्रमण दस्ता शामिल रहा। ं