क्षेत्रीय
02-Jun-2021

मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के तहत कोविड काल के दोरान‌ माता पिता की मृत्यु से अनाथ हुए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आर्थिक संबल देने एवं सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई योजना के तहत सीहोर जिले की श्यामपुर तहसील के ग्राम तोरनिया के 2 बच्चों का चयन किया गया... इस अवसर पर एडीएम सीहोर गुंचा सनोवर द्वारा राजकुमार मंजु अहिरवार को पिता स्वर्गीय रामगोपाल अहिरवार एवं पत्नी नानी वाई के म्रत्यु के बाद लाभ दिये जाने वाले आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से चिन्हित किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री प्रफुल्ल खत्री जिला शिक्षा अधिकारी जिला खाद्य अधिकारी नायव तहसीलदार एस आर देशमुख पर्यवेक्षक महिला बाल विकास ग्राम सरपंच सचिव पटवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं