क्षेत्रीय
18-Dec-2020

1 जबलपुर में रुके हुए विकास कार्य , नए कृषि कानून और गैस और पेट्रोल के बढ़ते दामों जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर विरोध में शहर कांग्रेस ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान महिला कांग्रेस ने गैस के दामों के वृद्दि के विरोध में ठेले में कंडे से रोटी सेंककर विरोध प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे । 2 पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस जैसी जरूरी चीजों को लेकर महंगाई की मार झेल रहे प्रदेश वासियों बिजली बिल के नाम पर एक और महंगाई का झटका लगने वाला है।मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा कोरोना के चलते लंबित 2020-21 की नई टैरिफ याचिका को मंजूर कर लिया है। इस याचिका के मंजूर होने पर प्रदेश में बिजली की दरें 1.98 फीसदी महंगी हो गई हैं, जिसका सीधा असर आम घरेलू उपभोक्ता की जेब पर पड़ेगा। नियम के मुताबिक, सिर्फ 30 यूनिट बिजली खपत तक ही इस बढ़ोतरी दर को लागू नहीं किया जाएगा। 31 यूनिट से नई दर प्रभावी होगी। 3 नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है आज इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने संगठन पदाधिकारियों और नेताओं को संबोधित कर अपना मार्गदर्शन दिया। अपरान्ह 11 बजे गोपाल सदन में जबलपुर जिले की बैठक शुरू हुई। इसके बाद दो बजे से कटनी और चार बजे से नरसिंहपुर की बैठक लीआयोजित की गइ। श्री वासनिक ने जोर देकर कहा कि सभी की राय लेकर प्रत्याशी का चयन किया जायेगा। ऊपर से प्रत्याशी नहीं थोपा जायेगा। महापौर या पार्षद की टिकिट उसे दी जायेगी जिसकी छवि अच्छी हो और वह जीत सके। 4 .नगरीय चुनाव को लेकर नगर दौरे पर आये कांग्रेस के प्रभारी महासचिव मुकुल वासनिक का दौर व्यस्तता भरा रहा। गोपाल सदन में आयोजित जबलपुर नगर की बैठक में आज उनसे मिलने महापौर पद और पार्षद पद के दावेदारों भीड़ लग रही। महापौर पर के दावेदार जगत बहादुर सिंह अन्नू ने वासनिक के सामने अपना पक्ष वजनदारी के साथ रखा। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक से सर्किट हाउस में नेताओं ने मुलाकात की इस अवसर पर विधायक तरुण भनोत, विधायक लखन घनघोरिया, विधायक संजय यादव, विधायक विनय सक्सेना, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, ग्रामीण अध्यक्ष राधेश्याम चैबे, बाबू विश्वमोहन, तेजकुमार भगत, मुकेश राठौर, राजेश सोनकर, मधु चैधरी, अभिषेक यादव आदि मौजूद रहे। 5 जबलपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन आज सुबह 11 बजे से गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक में किया गया । किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के संबोधन और किसानों के साथ संवाद का रायसेन के किसान महासम्मेलन से सीधा प्रसारण किया गया । सम्मेलन में जबलपुर के 6 हजार 313 किसानों को खरीफ-2020 के दौरान हुई फसल हानि की लगभग 4.60 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की गई । यह राशि सीधे किसानों के खाते में जमा की गई । किसान सम्मेलन आयोजन स्थल शहीद स्मारक प्रांगण में कृषि एवं कृषि से जुड़े विभागों द्वारा योजनाओं एवं आधुनिक कृषि यंत्रों को प्रदर्शित करने स्टॉल लगाये गये थे । 6 कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च 2020 से बंद सरकारी और निजी स्कूल आज से खुल गये हैं। सरकार के निर्णय पर भले ही शुक्रवार से स्कूल खोल दिए गए हैं परंतु इस निर्णय से अभिभावक चिंतिंत है। उन्हें सक्रमण का डर सता रहा है। यही वजह है कि पहले दिन विद्यार्थियों की उपस्थिति कम थी। बड़े स्कूल जैसे मॉडल, एमएलबी सहित अन्य स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति ठीक.ठाक थी परंतु छोटे स्कूलों में महज दो से तीन विद्यार्थी पहुंचे। इस पर स्कूल प्रबंधन और अधिकारियों का तर्क था कि शुरूआत में ऐसी स्थिति है लेकिन धीरे-धीरे विद्यार्थियों की संख्या में इजाफ होगा। मॉडल स्कूल में जहां सूनापन था वहीं एमएलबी में अच्छी खासी संख्या में लड़कियां पहुंची। अन्य स्कूलों में भी मिलाजुला माहौल रहा। कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक अभिभावक की सहमति से ही बच्चे स्कूल आये। मास्क एवं सेनेटाइजिंग का खास ख्याल रखा गया। नौवी एवं 11वी की कक्षा को लेकर भ्रम का माहौल रहा। निजी स्कूल संचालक 8वीं से ऊपर सभी क्लास खोलने की मांग कर रहे है। 7 15 साल की किशोरी से रेप के आरोपी को जबलपुर पुलिस ने चित्रकूट से गिरफ्तार कर लिया है। 55 साल का अधेड़ आरोपी चित्रकूट में ढोंगी बाबा बनकर छिपा हुआ था। पुलिस उसके ही आश्रम में रुकी रही, लेकिन उसका पता नहीं लगा पाई। दूसरे दिन फोटो दिखाकर कुछ लोगों से पता किया, तब मालूम चला कि दाढ़ी बढ़ाकर लोगों का भविष्य बताने वाला ही आरोपी है। पुलिस वाले पहुंचे, तो वह उनका भी भविष्य बताने लगा तो पुलिस ने उसकी फोटो दिखाते हुए कहा कि चलो हम तुम्हारा भविष्य बताते हैं। इस पर उसने दौड़ लगा दी, लेकिन पुलिस ने उसे वहीं दबोच लिया। दुष्कर्मी को जबलपुर लाने के बाद जेल भेज दिया गया है। 8 दो किमी चल रही उत्तरी हवाओं और हवा में नमी की जुगलबंदी ने पारे में छह डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की। पारा 14.4 से सीधे 8.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान भी 23 से नीचे आ गया है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे शहर का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस था। गुनगुनी धूप में बैठना अच्छा लग रहा है। हालांकि हवाएं ठंडक का अहसास करा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार बर्फबारी वाले पहाड़ी राज्यों से आ रही सर्द हवाओं से शहर में ठंड बढ़ गई। सर्द उत्तरी हवा शुक्रवार को भी दो किमी की रफ्तार से चल रही है। यही वजह है कि धूप निकलने के बावजूद गलन बरकरार है। धूप में बैठने के बावजूद गर्म कपड़े पहनने पड़ रहे हैं। 9 जिले में सक्रिय चोरों ने गुरुवार रात को घमापुर में मरही माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर प्रतिमा का हाथ तोड़कर चांदी का मुकुट चुरा ले गया। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सुबह लोगों ने प्रतिमा टूटी देखी, तो आक्रोश फैल गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का मुकुट जब्त कर लिया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर अन्य चोरी की वारदात के बावत पूछताछ में जुटी है। कोरोना से स्वस्थ होने पर 17 दिसम्बर को 35 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 707 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 42 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 35 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 309 हो गई है और रिकवरी रेट 95.38 प्रतिशत हो गया है ।


खबरें और भी हैं