मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आ गया है। अब राज्य में बिना ओबीसी आरक्षण के ही पंचायत चुनाव होंगे। OBC आरक्षण को लेकर राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक कृष्ण तंखा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम सबको सम्मान करना चाहिए। सांसद ने कहा कि सरकार के पास अच्छे सलाहकार नहीं है। शिवराज सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को समझ नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार फैसले को नकारने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि अदालत के इस फैसले में रीव्यू लायक़ कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि कमी सरकार की तैयारियों में थी मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जबलपुर की नई कार्यकारिणी का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। सभी पदाधिकारियों ने सिल्वर जुबली सभागार में शपथ ली। सबसे पहले नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय वर्मा, सचिव परितोष त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, संयुक्त सचिव दीपक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार खरे, पुस्तकालय सचिव संगीता नायडू व कार्यकारिणी सदस्य विपुल वर्धन जैन, अमन शर्मा, सौरभ सिंह ठाकुर, अजय शुक्ला, अमिताभ भारती, जितेंद्र श्रीवास्तव व नीरज तिवारी को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। पुरानी कार्यकारिणी के द्वारा नई कार्यकारिणी को पदभार सौंपा गया। बिलपुरा रांझी निवासी युवक रंजीत पटेल को शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाये गए स्कूल की शिकायत करना महँगा पड़ गया,उल्टा उसके विरुद्ध साजिश करते हुए महिला के द्वारा जूठा केस दर्ज करवा दिया गया,जहा पीड़ित युवक एसपी कार्यलाय पहुँचकर एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया की उसके द्वारा जितेंद्र ठाकुर के खिलाफ शिकायत दी गयी थी की उसके द्वारा अवैध रूप से सीलिंग की शासकिये 4 एकड़ भूमि पर कब्जा करते हुए स्कूल का निर्माण किया गया,जिसके विरुद्ध कलेक्टर द्वारा कार्यवाही की गई थी और जमीन को कब्जामुक्त कराया गया उसी रंजिशवश जितेंद्र ठाकुर के द्वारा मदन महल की महिला द्वारा झूठा छेड़खानी का केश उसके विरुद्ध दर्ज करवा दिया गया जबकि वह उक्त महिला को जनता भी नही है,वही साजिश के तहत बदला लेने की नीयत से जितेंद्र ठाकुर ये सब करवा रहा है,वही पीड़ित ने एसपी से उचित जांच उपरांत कार्यवाही की मांग की है। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता जहां अपनी समस्या लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे थे उसी बीच में एक परिवार अपनी समस्या लेकर पहुंचा जहां उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव सिंह बघेल से जानकारी देते हुए बताया कि उसका नाम विजय कुमार मिश्रा है और उसकी पत्नी पुलिस आरक्षक है जिसको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां अस्पताल के द्वारा लापरवाही पूर्वक इलाज किया गया जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई जिसमें महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था जहां डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई जिसकी कार्रवाई की मांग के लिए एसपी ऑफिस में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है