शहर के बुढ़ी स्थित फिल्टर प्लांट के समीप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ९९ करोड़ रूपए की लागत से कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए बाम्बे कोल्हापुर की कम्पनी ईगर इन्फारफेक्चर प्रां. लि. को दिया गया है। लेकिन आज तक पीएमआवास को पूर्ण करने मे ठेकेदार ही असमर्थ साबित होते हुए दिख रहे ेहै। जिससे यह माना जा रहा है कि आगामी वर्ष तक हितग्राहियो को पीएमआवास का सपना देखना होगा। इस संबध में बताया जा रहा है कि उक्त आवासो को पूर्ण कराने के लिए गत माह दिल्ली की टीम पहुंचकर निरीक्षण भी किया था। हालंाकि निरीक्षण के बाद काम से संतुष्ट नही दिखी और काम पर तेजी लाने के लिए ठेकेदार को आदेश दिया। जिसके चलतेे इस वर्ष २०२० के अंतिम तक किसी प्रकार से कार्य मे तेजी नही दिख रही है। देश मे कोरोना संक्रमण बिमारी फैलने के कारण जहां देश में लाखो लोगो की मौत हो चुकी है। वही दूसरी ओर कोरोना से लगातार मौते होने का सिलसिला शुरू है। इसी क्रम मे रविवार को बालाघाट शहर के जिला चिकित्सालय मे करीब ४२ वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम लड़सड़ा मेढक़ी निवासी मुकेश उपवंशी की तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए गोंदिया अस्पताल मे भर्ती किया गया था। लेकिन स्वास्थ्य मे सुधार नही होने के कारण २६ दिसंबर को जिला चिकित्सालय मेे भर्ती किया गया था जिसकी रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव होना बताई गई है। उपचार के दौरान मुकेश की २७ दिसंबर को मौत हो गर्ई। जिसका अंतिम संस्कार कोरोना गाईडलाईन के अनुसार किया गया। बालाघाट मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल मस्की की अध्यक्षता में 27 दिस बर को डाईट बालाघाट के सभागार में बैठक संपन्न हुई। जिसमें सरकार से पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति और पदोन्नति दिये जाने सहित अन्य मांगों व स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। आज से संगठन के द्वारा प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई जो जनवरी 2021 तक चलेगा। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने भरवेली पिपरटोला एवं कटंगी वृत्त के अंतर्गत बावनथड़ी नदी के किनारे अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर एक लाख ९० हजार ९५० रुपये का महुआ लाहन एवं अवैध शराब जप्त की है। जिसमे ग्राम भरवेली मे अवैध शराब रखने के मामले में २ प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में निवासरत बैगा जनजातियों के विकास के लिए सरकार से करोड़ो रूपये का फंड स्वीकृत होता है लेकिन यह फंड केवल अफसरशाही के टेबलों तक ही जिसका खामियाजा जनजाति भूगत रही है यहां यह बता देना लाजमि होगा कि किरनापुर क्षेत्र के ग्राम न्यूबाम्बे, कोलकत्ता, बोरबंद सहित अन्य ग्रामों में विद्युत पहुंचाने के लिए राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत पोल लगाये गये थे लेकिन यह पोल आज सडक़ किनारे गिर गये लेकिन इन खम्बो में आजतक विद्युत की लाईन तक नही खिची गई जिससे आज भी बैगा जनजाति अंधेरे में अपना जीवनव्यापन कर रही है। इसी तरह योंजना के नाम पर बोदालझोला गांव में बिजली पहुचाने के प्रयास तो खुब हुए नगर विकास को लेकर स्थानीय सर्किट हाउस में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने आवश्यक बैठक ली आयोजित बैठक में नगर विकास को लेकर मुख्य रूप से चर्चा करते हुए विधायक श्री बिसेन ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते नगर विकास अवरुद्ध हुए हैं विकास कार्यो को को गति प्रदान करने वा जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने की आवश्यक्ता है साथ ही नगर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष कार्य योजना बनाकर अभियान के माध्यम से साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्क्ता है स्वच्छता अभियान से आम जन को जोडकर नगर को स्वच्छ बनाने पर चर्चा की गई । तिरोड़ी में इन दिनों लोकनिर्माण विभाग के उपयंत्री ने तिरोड़ी निवासी पांच गरीब व्यवसायी को अतिक्रमण हटाने बिना सील ठप्पे का साधारण नोटिस भेजा है इस पर नगर में भारी बवंडर फैला हुआ है और रोष पूर्ण चर्चा में नगर के अधिकांश हलको से यही बात कही जा रही है तिरोड़ी में रोड बन गया नाली भी बन गयी गांव के सब छोटे बड़े व्यवसायी अपना अपना रोजगार कर रहे है किसी को कोई परेशानी नहीं है फिर एक छुटभैये नेता की स्वार्थ पूर्ण कार्यवाही कराया जाना न्यायोचित कदापि नही है।