क्षेत्रीय
03-Dec-2020

मध्यप्रदेश में गुंडे , बदमाश भूमाफिया , तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी । वही सज्जनों के लिए सरकार फूलों से ज्यादा कोमल । और दुष्टों के लिए बज्र से ज्यादा कठोर है । यह बिल्कुल साफ है । यह बयान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर दिया है । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश से गुंडे बदमाश भूमाफिया और तस्कर अपना बिस्तर बोरिया बांधकर निकल जाएं ।


खबरें और भी हैं