1 नए साल से बदल जाएंगे बैंक के ऐसे कई नियम, जिनका पालन करना अब अनिवार्य होगा। लीड बैंक प्रबंधक प्रकाश भंडारे ने बताया कि नए नियमों के तहत अब 50 हजार से अधिक कैश विदड्रावल करने पर, लेने वाले उपभोक्ता को कैश लेने की पूरी डिटेल देनी होगी। उन्होने बताया कि फ्राड रोकने के लिए पाजिटिव पे सिस्टम के तहत इस नियम को लागू किया गया है। हालांकि इसमें एकाउंट से एकाउंट ट्रांसफर को बाहर रखा गया है। 2 मिलावट मुक्ति अभियान के तहत चलाए गए चलित खादय जांच अभियान में जनता के बीच प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण जनता के द्वारा सिर्फ दस नमूने ही दिए गए। जबकि जिले में कुल 559 नमूने संग्रह किए गए जिसमें 16नमूनें अवमानक स्तर के पाए गए। जिसके लिए विक्रेताओं के विरूद्ध खादय सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के तहत नोटिस जारी कर कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। 3 किसानों के मक्के की उपज के लिए एमएसपी, भावांतर या विशेष पैकेज की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट में एक दिन का अनशन करने वाले सौंसर के पूर्व विधायक रामराव महाले को जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू द्वारा पार्टी का अनुशासन तोडऩे के आरोप लगाते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया। जिसका जबाव पूर्व विधायक ने देते हुए कहा कि पार्टी के संविधान में जनहित को सर्वाेपरि रखा गया है और किसानों के लिए मक्के के उचित मूल्य की मांग करना कैसे पार्टी का उल्लंघन है। महाले ने कहा कि दिए गए नोटिस में उस कार्य का भी उल्लेख नहीं किया गया जिसके लिए पार्टी का अनुशासन भंग हुआ है। 4 नर्मदा के उद्गम स्थल को बचाने के लिए एवं नर्मदा नदी की सफाई के लिए आध्यात्मिक गुरू समर्थ भइया जी सरकार ने अन्न त्याग दिया है। उन्होने बताया कि नर्मदा नदी के तट स्थल गंदगी की भेंट चढ़ चुके हैँ तटों की हरियाली समाप्त होती जा रही है ऐसे में संकट ग्रस्त मा नर्मदा को बचाने के लिए तब तक अन्न त्याग कर दिया जब तक कि जिम्मेदारों के द्वारा नर्मदा को बचाने एवं स्वच्छ रखने के प्रयास शुरू नहीं किए जाएंगे। 5 पेंच नेशनल पार्क में हाट एयर बैलून के सहारे पर्यटकों को आकाश की सैर कराई जाएगी जिसके लिए देश भर के कंपनियेां के अधिकारियों को भी बुलाया जा रहा है। वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का सपना है कि मध्यप्रदेश केा पर्यटन हब बनाया जाए उसी के अनुसार वन विभाग बफर में सफर एवं नाइट सफारी के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है। वन विभाग द्वारा बफ र में सफर और नाइट सफारी के माध्यम से पर्यटन को बढावा देने की योजना बना रहा है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क से इसकी शुरूआत हो चुकी है । 6 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चैरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 2292 व्यक्तियों में से 42 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 2187 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 63 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। संक्रमण से आज एक व्यक्ति स्वस्थ हुआ हैं तथा अभी तक संक्रमण से मुक्त होकर 2187 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि आज 9 व्यक्तियों का सैंपल पॉजिटिव आया है।243 सैम्पल की रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है 7 जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदौरिया के सेवानिवृति के अवसर पर व्यवहार न्यायालय जुन्नारदेव में शानदार बिदाई अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया द्यसमारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदौरिया को सिविल जज सुधा पांडे, अधिवक्ता संघ जुन्नारदेव के समस्त पदाधिकारी, लायंस क्लब, मुस्लिम विकास परिषद सामाजिक संगठनों के लोगों के अतिरिक्त प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों ने सेवानिवृत्त जज भदोरिया को शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया द्य इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र राव सचिव सलीम उद्दीन लायंस क्लब के अध्यक्ष राकेश जैन नितिन राजोरिया मुस्लिम विकास परिषद के ईसाम सिद्दीकी मोहम्मद ताहिर समीम खान पत्रकार संजय जैन माजिद खान मोहम्मद मुजम्मिल एवं न्यायालय स्टाफ उपस्थित था द्य 8 वर्तमान समय मे 65: से ज्यादा संख्या युवाओं की है इन संख्या के आधार पर अधिकांश युवा वर्ग नशे की चपेट में है इसलिए समाज मे नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश के निर्देशन एवं एसीईओ सुशील गुप्ता के मार्गदर्शन मे जन जागरूकता कार्यक्रम मोहखेड़ विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम लोहांगी में स्वयं सेवी संस्था मातृ सेवा संघ एवं कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में समाजसेवी श्यामल राव ने नशे से होने वाले नुकसानों की चर्चा की। 9 जिले का सबसे बड़े सरकारी कार्यालय की नालियों की ही सफाई का ध्यान नही तो पुरे शहर की सफाई के लिए निगम कितना गंभीर होगा। दरअसल कलेक्ट्रेट परिसर की नालियों की सफाई नियमित नही होती, जिसके कारण गंदे पानी की निकासी ठप है, आसपास के एरिया में बदबू फैल रही है। आजीविका चाय नाश्ता केंद्र में बैठकर नाश्ता करने वालो को भी समस्या होने लगी। 10 ग्राम महोत्सव - किसान उत्सव का आयोजन जुन्नारदेव के ग्राम उमरिया में स्व. धीरूभाई अंबानी के जन्मदिवस के अवसर पर किया गया द्य जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तमिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) सी. एल. अहिरवार सहित आत्मा परियोजना के अधिकारी रोहित डेहरिया ,सरपंच , सचिव , पटवारी एवं स्व-सहायता समूह के सदस्यगण, किसान एवं ग्रामीण लोग उपस्थित थेइस अवसर पर रिलायंस फाउंडेसन के पोषण वाटिका, डी कम्पोजर की जानकारी दी गई द्य 11 छिंदवाड़ा अमरवाड़ा हाईवे बाइपास में हुए एक बाईक हादसे में दो लोगों की जान चली गई। जानकारी के अनुसार हाइवे में लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बाईक चालक को सडक़ पर ठोकर मार दी जिससे मानक पिता बलधार शाह नवरेती एवं महावती पति किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 12 जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदौरिया के सेवानिवृति के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में न्यायिक कर्मचारी संघ एवं जिला अधिवक्ता संघ द्वारा विदाई कार्यक्रम रखा गया जिसमें श्री भदौरिया क ी कार्यशैली के बारे में चर्चा की गई इस दौरान जिला अधिवक्ता संघ ने उनके सम्मान में स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल भेंट किया गया। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश राजीव अयाची सहित अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय सिंह गौतम उपस्थित रहे। 13 विभिन्न कारणों से जिले भर के सैकडों सचिवों को इधर से उधर किया गया। जिसमें जनपद पंचायत छिंदवाड़ा के भी 58 में से 24 सचिवों के ग्राम पंचायतों को बदला गया था। उन्ही में एक खेरीभुताई के सचिव के निलंबन के बाद 23 सचिवों को 30 दिसंबर की शाम को उनके पूर्व पंचायतों से भारमुक्त कर दिया गया। जनपद पंचायत छिंदवाड़ा सीईओ सीएल मरावी ने बताया कि स्थानांतरित ग्राम पंचायत सचिवों को नवीन पदांकित ग्रामों में पद ग्रहण करने के लिए बुधवार की शाम को रिलीव कर दिया गया। 14 नए साल 2021 के पहले दिन कृषि उपज मंडी कुसमेली में कामकाज नहीं होगा। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ की कार्रकारिणी के द्वारा सर्वसम्मति से1जनवरी2021 को काम काज बंद रखने का निर्णय लिया है। लेकिन शनिवार 2जनवरी एवं रविवार 3जनवरी को भी मंडी में अवकाश होने के कारण काम काज नहीं होगा। जिसके कारण अब मंडी में नीलामी सोमवार4 जनवरी को ही होगी। 15 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने देश एवं प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने सभी के मंगलमय और खुशहाल जीवन की कामना करते हुए कहा है कि नया वर्ष 2021 सभी के लिए सुख-शांति और समृद्धिदायक हो।राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि वर्ष 2020 में आए राष्ट्रव्यापी कोरोना संकट से सीख लेकर हमें नये वर्ष 2021 के लिए तैयार रहना चाहिए। 16 श्री राम मंदिर निर्माण समिति द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गई । आज छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन से निकाली गई यात्रा जामसावली के हनुमान मंदिर में 1 जनवरी को समाप्त होगी । श्री राम मंदिर निर्माण समिति ने राम मंदिर के निर्माण कार्य में सबसे सहयोग की अपील की गई है।