क्षेत्रीय
10-May-2021

एक्साइज विभाग की मिलीभगत से बीड़ी मजदूर हो रहा भुखमरी का शिकार शहर की रीढ़ की हड्डी कहलाने वाला बीड़ी उद्योग और उसमें लगे मजदूर पूरी तरह अब भुखमरी का शिकार हो रहे हैं शहर में लगभग 25, हजार से अधिक परिवार इस उद्योग से जुड़े हैं लेकिन शासन प्रशासन की अनदेखी नियोक्ताओं की मनमानी और एक्साइज विभाग की मिलीभगत ने इस उद्योग को बंद होने के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है बीड़ी मजदूर कम गड्डी कम तंबाकू और कम मजदूरी का शिकार है मजदूरों ने बताया कि उन्हें जो रॉ मटेरियल दिया जाता है वह कम और मजदूरी भी कम दी जाती है उन्हें स्वास्थ्य के नाम पर कोई सुविधाएं भी नहीं है जिन बस्तियों में बीड़ी मजदूर निवास करता है वह मलिन बस्तियां हैं वहां सड़क पानी और बिजली नहीं है जिससे उनका गुजर-बसर मुश्किल है। बीड़ी उद्योग से जुडे मजदूरों की इस दयनीय स्थिति के लिए बीड़ी मजदूरों के नेता इसके लिए एक्साइज विभाग को जिम्मेदार ठहराते हैं एक्साइज विभाग की मिलीभगत से नियोक्ता मनमानी कर मजदूरों का शोषण कर रहा है 2 नंबर में लाखों बीड़ी बनवा कर बाजार में सप्लाई कर लाखों के करों की चोरी कर रहा है जिसको लेकर जल्द ही बीड़ी मजदूर यूनियन के नेता एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी में है बाइट,,रुबीना बानो बीड़ी मजदूर बाइट,,संजीदाबी बीड़ी मजदूर बाइट,, रहमान पहलवान उपाध्यक्ष मजदूर यूनियन


खबरें और भी हैं