रेत के अवैध ओर ओवर लोड परिवहन पर लगेगी लगाम मुख्यमंत्री की विधानसभा में विपक्ष कहता है कि अवेद रेत खनन हो रहा है इसी को मुख्यमंत्री ने गभीरता से लेते हुए भोपाल संभाग कमिश्नर कवींद्र कियावत को निर्देशित किया जिस पर बुदनी विधानसभा में खनिज जांच नाके शुरू किया जिस पर माइनिंग पटवारी,पुलिस,वन विभाग के लोग रेत की ओर अन्य खनिज की गाड़ियों की लॉयल्टी जांच करंगे इसकि चेकिंग के लिए रात में कमिश्नर कवीन्द्र कियावत ने रेहटी स्तिथ मालिबाय में खनिज जांच नाके का निरीक्षण किया और वहां मोजूद कर्मचारियों को समझाइस दी कि गाड़िया नाको के अलावा कहि नही रुके ओर गाड़ी चालको से भी कहा कहि पैसे नहीं देना ओर कहि भी कोई रोके तो शिकायत पेटी में शिकायत डाले साथ मे सीहोर खनिज अधिकारी राजेन्द्र परमार रेहटी नायब तहसीलदार उइके भी मौजूद थे