मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में सरकार गोलमाल फिल्म की तरह चल रही है। बाला बच्चन ने कहा कि आपदा को कमाने का अवसर बना लिया। सरकार ने श्रमिकों के लिए कागजों पर बस दौड़ा दी। प्रदेश में श्रमिकों को अपने घर पहुंचाने के लिए 29 हजार बस लगाई गई थी। उसके बावजूद श्रमिक पैदल चलने को मजबूर थे। उन्होंने कहा कि कार के नंबर पर बसों का भुगतान किया गया। इंडिका कार के नंबर पर 36 मजदूरों को बैठाने का बिल पास करा लिया गया। बाला बच्चन ने कहा कि सरकार कई वर्षो से बसों के नाम पर मनमाना पैसा लुटा रहे है। वही शिवराज सरकार ने कोरोना काल में 43 काढ़े के 43 लाख पैकेट बनवाये थे। लेकिन ये जिलों तक जाकर 43 लाख से 59 लाख हो गए।