क्षेत्रीय
25-Feb-2021

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने राज्यपाल के बजट अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में सरकार गोलमाल फिल्म की तरह चल रही है। बाला बच्चन ने कहा कि आपदा को कमाने का अवसर बना लिया। सरकार ने श्रमिकों के लिए कागजों पर बस दौड़ा दी। प्रदेश में श्रमिकों को अपने घर पहुंचाने के लिए 29 हजार बस लगाई गई थी। उसके बावजूद श्रमिक पैदल चलने को मजबूर थे। उन्होंने कहा कि कार के नंबर पर बसों का भुगतान किया गया। इंडिका कार के नंबर पर 36 मजदूरों को बैठाने का बिल पास करा लिया गया। बाला बच्चन ने कहा कि सरकार कई वर्षो से बसों के नाम पर मनमाना पैसा लुटा रहे है। वही शिवराज सरकार ने कोरोना काल में 43 काढ़े के 43 लाख पैकेट बनवाये थे। लेकिन ये जिलों तक जाकर 43 लाख से 59 लाख हो गए।


खबरें और भी हैं