1 सांसद नकुलनाथ के दादा स्व महेंद्रनाथ के नाम से नेता व कमलनाथ ने छिंदवाडा इंस्टीटयूट आफ साइंस .सिम्स को स्व महेंद्र नाथ ट्रस्ट की ओर से 6 करोड रूपयों से क्रय कर भेंट की गयी एमआरआई मषीन का जिला चिकित्सालय परिसर मे लोकार्पण किया। लोकार्पण से पूर्व नकुल कमलनाथ ने स्व महेंद्रनाथ के छायाचित्र के समीप द्वीप प्रज्जवलित कर उन्हे पुष्पांजली अर्पित की तदोपरांत एमआरआई कक्ष का रिबन काट कर शुभारंभ किया। इस मषीन के माध्यम से मानवषरीर के असाध्य एवं गंभीर रोगो की जानकारी प्राप्त कर पीडित मरीज का समय रहते उपचार प्रारंभ किया जा सकता है । वर्तमान मे मध्यप्रदेष के संपूर्ण महाकौषल क्षेत्र मे यह सुविधा केवल जबलपुर मेडिकल कालेज के पास उपलब्ध थी। नाथ परिवार के सहयोग से अब यह छिंदवाडा मे भी उपलब्ध हो सकेगी। सिम्स मे स्थापित यह मषीन विप्रो जी ई हेल्थकेयर बैंगलोर से बुलायी गयी है। इसके पूर्व कमलनाथजी ने जिला चिकित्सालय मे स्व महेंद्रनाथ की स्मृति मे ब्लडबैंक की स्थापना हेतु 50 लाख की राशि भेंट की थी। वहीं सांसद नकुलनाथ ने कोरोनाकाल मे जिलाचिकित्सालय को 2 वेंटीलेटर उपलब्ध कराये इसके अलावा व्यक्तिगत तौर पर नाथ परिवार ने कोरोना संकट से निपटने के लिये पहले 2 लाख फिर 10 लाख और फिर 50 लाख रूपयो की जिले को सहायता दी। 2 अपने छः दिवसीय प्रवास पर छिंदवाडा पहुंचे नकुलनाथ एवम कमलनाथ ने आगमन के उपरांत हवाईपटटी पर उपस्थित कांग्रेस के समस्त विधायक, पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता और नेत्रियो से सौजन्य भेंट की। हवाई पट्टी पर मीडिया के सवालो का जबाब देते हुये कमलनाथ ने मध्यप्रदेश की लचर स्वास्थ्य सुविधाओ पर चिंता व्यक्त की । उन्होने शहडोल मे लगातार हो रही बच्चों की मौतो पर अफसोस जताते हुये प्रदेश सरकार को घेरते हुये कहा कि लगभग संपूर्ण प्रदेश मे स्वास्थ्य सेवाओ का यही हाल है। कोरोना के नाम लोगो को गुमराह किया जा रहा है साथ ही बच्चो के भविष्य से खिलवाड भी हो रहा है। 3 आज नेषनल लोक अदालत के अंतर्गत अपर जिला एवं सत्र न्यायालय जुन्नारदेव में कई मामलों का निराकरण समझौते के माध्यम से हुआ। जिसमे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोमप्रभा चैहान का सक्रिय योगदान रहा। पति-पत्नी के बीच समझौता से लेकर लंबित राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, चैक अनादरण के प्रकरणों सहित परिवार परामर्श केंद्र के 13 प्रकरणों का समझौता हुआ। 4 जिले में बीती रात एक मौत और होने से कोरोना से मरने वालों की संख्या शासकीय आकड़ो में 40 हो चुकी है। इसके साथ ही आज 6 पाजिटिवो के मिलने के बाद कुल संख्या 2189 हो चुकी है जिसमे 2104 उपचार के बाद ठीक हो चुके है, और 45 आईसोलेशन में इलाज करवा रहे है । अब भी 287 सैम्पलों की रिपोर्ट लंबित है। 5 चार पहिया वाहनों से पालतू पशुओं को चोरी करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे शहर के रॉयल चैक के दिवांचीपुरा का बताया जा रहा है। इस वीडियो में 3 व्यक्ति एक बड़ी कार में बकरी डालकर ले जाने का दृश्य दिखाई दे रहा है 6 देवगढ़ में जिला पुरातत्व एंव पर्यटन परिषद द्वारा नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से सात दिवसीय कैंप का समापन जिला पंचायत सीईओ गजेंद्रसिंह नागेश एंव आरटीओ सुनील शुक्ला,डीपीसी जीएल साहू, ग्राम के सरपंच केशवराव घाघरे की उपस्थिति में हुआ। समापन कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के विधार्थियों ने स्वच्छता संदेश गीत,शैला नृत्य,गोंडी गीत सहित अन्य भव्य प्रस्तुति दी। 7 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आयोजित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ .जिला एवं सेशन न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बीएस भदौरिया, तथा कुटुम्ब न्यायाधीश चन्द्रदेव शर्मा, विशेष न्यायाधीश राजीव कुमार अयाची, अपर जिला जज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविन्द कुमार गोयल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिलाषा एन.मवार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजयसिंह गौतम द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। लोक अदालत में लंबित एवं प्रीलिटिगेशन के करीब 1200 मामलो में करीब दो करोड़ के एवार्ड पारित हुए । 8 जुन्नारदेव में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में बिखरे परिवारों को मिलाने का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज सास ससुर ननद के द्वारा हस्तक्षेप से परेशान पत्नी को राहत मिली। परिवार परामर्श केंद्र के डीएसपी एसके सिंह के मार्गदर्शन में अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा सहित लोकअदालत समन्वयक जीतिका विश्वकर्मा पुष्पलता राठौर प्रीती श्रीवास्तव, रश्मि राय ने काउंसिलिंग की जिम्मेदारी वहन कर 15 प्रकरणों की सुनवाई एवं निराकरण किया।