बालाघाट जिले में अमानक दवाईयां बनाने का फर्जी कारखाना धड्ल्ले से चलाया जा रहा है जिसमें जीवन रक्षक दवाईयां भी शामिल है। दवाईयों के पैकेट पर जो पता दर्शाया गया है वह पूर्णत: फर्जी है और यह दवाईयॉं प्रदेश के बाहर की कंपनीयों से बनाकर फर्जी नामों से बेची जा रही है इसके अलावा अब तक यह फर्जी नामों से बेची जाने वाली दवाईयो पर मेडिकल संचालकों के द्वारा करोड़ो रूपए का व्यापार किया जा चुका है। आपको बता दे की बालाघाट जिले में वर्षो से फर्जी दवाईयां बनाने का कारखाना ड्रग कंट्रोलर और ड्रग इंस्पेक्टर की मिली भगत से चलाया जा रहा है जिसके चलते फर्जी कारखानों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है। नगर मुख्यालय से महज 5 किमी. दूर स्थित वारासिवनी मार्ग पर बंजारी मंदिर के समीप गर्रा एफसीआई गोदाम के सामने गुरूवार को दोपहर 1 बजे चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने पर चालक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग पर काबू पाया गया सार्वजनिक जयंती समारोह के तत्वाधान में बोधिसत्व डॉ. बाबा साहब आ बेडकर की 131 वीं जयंती 14 अप्रैल को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाबा साहब के अनुयायी शहर मु यालय स्थित आ बेडकर चौक में एकजुट हुये और बाबा साहब की पूजा वंदना कर उन्हें याद किया उसके बाद आंबेडकर चौक से शहर में भीम रैली निकाली गई। जो डीजे और बैण्ड की धुनों के साथ बाबा साहब के गीतों और जयघोष के साथ नगर के गोंदिया रोड से हनुमान चौक, सराफा बाजार, महावीर चौक होते हुए कालीपुतली चौक से आबेडकर चौक से कमला नेहरू सभागार में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरूष और बच्चे शामिल रहे। रैली के दौरान जगह-जगह शीतल पेय व शरबत का वितरण किया गया। भगवान महावीर स्वामी की जयंती जैन समुदाय द्वारा हर्षोल्लास के साथ भक्तिमय माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर सुबह जैन मंदिर में भगवान महावीर की पूजा अर्चना कर पाश्र्वनाथ भवन से भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो महावीर चौक से हनुमान चौक होते हुये कृष्णा डेयरी रोड से अंदर जाकर पुराना राम मंदिर गली होते हुये कालीपुतली चौक पहुंचकर मेन रोड से इतवारी बाजार स्थित दादा जैन मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सिक्ख समुदाय द्वारा श्री गुरूद्वारा गुरूसिंघ सभा में बैसाखी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से 14 अप्रैल को मनाया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारा में सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरूद्वारा में सुबह 8 बजकर 15 मिनट में श्री अखंड पाठ साहिब दी संपूर्णताही और सुबह १०.३० बजे से ११ बजे तक साध संगत द्वारा कीर्तन व दोपहर में लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने साध संगत के साथ लंगर किया। कहा जाता है कि बैसाखी का त्यौंहार बसंत ऋतु की शुरूआत का प्रतीक है। मान्यताओं के मुताबिक कहा जाता है, बैसाखी हिंदु कैलेण्डर के अनुसार नये साल की शुरूआत का भी प्रतीक है।---- खैरलांजी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दुधारा में पदस्थ रोजगार सहायक को जिला पंचायत सीईओ द्वारा कारण बताओं नोटिश जारी किया गया है । दरअसल, रोजगार सहायक तुलसीदास डहरवाल के द्वारा ग्राम जाम, दुधारा पंचायत निवासी रवि मिश्रा से 12 फरवरी को उनकी पत्नि की मृत्यु उपरांत अंत्योष्टी सहायता राशि एवं संबल योजना के तहत लाभ दिलाने के एवज में 05 हजार रूपये की मांग की गई थी। जहां पीडित रवि मिश्रा द्वारा 7 अप्रैल को मामले की शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की गई थी। जहां प्राप्त शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने ग्राम पंचायत दुधारा में पदस्थ रोजगार सहायक तुलसीदास डहरवाल को पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर 13 अप्रैल को कारण बताओं नोटिश जारी किया है और तीन दिनो के भीतर समय सीमा में जवाब पेश करने निर्देश दिये है। उकवा में हर भारतीय के प्रेरणास्रोत,भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की १३१वी जयंती उकवा क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई और बाबासाहेब के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई और विशाल रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह पर समाजसेवी द्वारा रैली का शरबत बिस्किट फल आदि से स्वागत किया गया परसवाड़ा में हर्षोल्लास के साथ बाबा साहब अंबेडकर की जयंती बौध्दिक समाज द्वारा भव्य रूप से मनाई गयी, संविधान रचिता डॉ भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये काफी संख्या में लोग शामिल हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम बुद्धिस्ट सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया जहां से रैली निकल कर समाज हाथ मे बाबा साहब के झंडे लेकर पुरुष व महिला शामिल हुए और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति में माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाकर डॉ भीमराव अम्बेडकर को याद किया गया। खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरलांजी में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती पर ग्राम सभा का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें ग्राम सरपंच अनीता खडसे,पंच और ग्राम के नागरिक उपस्थित थे। सभा के खत्म होने के बाद ग्राम पंचायत खैरलांजी के रोजगार सहायक मेघराज दमाहे पंच अंगलाल दमाहे और हरिकिशन सहारे पंचायत भवन में शराब पीते हुए पकड़ाये गए। इस दौरान पंचायत के आस-पास शराब की बोतल भी सैकड़ों पड़ी हुई पाई गई जिसके बाद रोजगार सहायक एवं पंच मौके से फरार हो गए। सरपंच एवं उप सरपंच और ग्रामीणों द्वारा खैरलांजी थाने में शिकायत की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बाबा साहेब आंबेडकर जी के संविधान का उल्लंघन कर पंचायत में शराब पी रहे रोजगार सहायक पर कड़ी कार्रवाई कर उसे निलंबित कर उसकी सेवा समाप्ति की जानी चाहिए।