क्षेत्रीय
19-Nov-2020

भोपाल नाके पर फुटपाथ पर बैठे छोटे दुकानदारों पर बुधवार को आष्टा SDM विजय मण्डलोई के निर्देश पर नगर पालिका और राजस्व की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण मुहिम चलाते हुए हटाया । बुधवार को भोपाल नाके पर फुटफाथ पर बैठे छोटे दुकानदार को हटाने से शुरू हुई अतिक्रमण मुहिम गुरुवार को कन्नौद रोड के रसूखदारो के अतिक्रमण के सामने टाय टाय फुस्स हो गई । इस दौरान भाजपा नेता पूर्व पार्षद कालू भट्ट ने फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले दुकानदारों का साथ देते उनके साथ खड़े होते हुए अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर उंगली उठाते हुए कहा कि गुमटी वाले छोटे दुकानदार से यह मुहिम चालू होती है जब बड़ी दुकाने आती है तब इस मुहिम को बंद कर दिया जाता है या अधिकारी डरते हैं या बुराई लेना नही चाहते ।और प्रशासन के अधिकारी उन दुकानदारों को जेसीबी और बलपूर्वक हटा देते हैं लेकिन बड़े और रसूखदार अतिक्रमण करने वालों तक प्रशासन के अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती कालू भट्ट ने प्रशासन के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर उंगली उठाते हुए अपनी ही भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है या ये कहे कि इन भाजपा नेता ने अपनी सरकार के अधिकारियों के दोहरे चरित्र की पोल खोल दी है ।


खबरें और भी हैं