क्षेत्रीय
11-Jan-2021

1 बालाघाट ताम्र परियोजना मलाजखंड में जहां नीजि 5 कम्पनियां कार्य कर रही है जो मजदूरो को ओपन माईन मे कार्य करवाकर उनकी जान से खिलवाड़ करने का काम भी कर रही है। इसी तरह का एक नजारा जेसीबी मशीन पर मजदूरो को माईन में ब्लास्ट करने के लिए सामग्री लगवाने का कार्य किया जा रहा है। वही दूसरी ओर भारतीय खनिज मजदूर संघ की साठ गाठ से ताम्र परियोजना में केवल मजदूरो की जान से खिलावाड़ करने का काम किया जा रहा है। जबकि यहां यह बता देना लाजमी होगा कि ताम्र परियोजना ने जो ५ नीजि कम्पनियो को ठेका दिया है जिसमें डेल्टा और टेगनो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के द्वारा मजदूरो से काम तो लिया जा रहा है इसके एवज में उन्हे केन्द्र सरकार के नियमानुसार राशि का भुगतान नही किया जा रहा है बल्कि उन्हे सरकार के किसी भी एलाउंट से मजदूरो को वंचित रखा गया है। यहां तक की अंडर ग्राउंड मे काम करने वाले मजदूरो का आज कम्पनीयो क द्वारा बीमा की सुविधा नही दी गई है साथ ही प्रदुषित पानी पीना पड़ रहा है। जिससे मजदूरो का स्वास्थ खराब होने की संभावना बनी रहती है। इसी कड़ी में उक्त कंपनियो के द्वारा अंडर ग्राउंड मे कार्य करने वाले मजदूरो को सेफ्टी के लिए न लाईट दी गई है और न उन्हे जैकेट प्रदान की गई है। जिससे 60 प्रतिशत मजदूर आज भी अपनी मोबाईल के ट्रार्च से काम करने को मजबूर है। 2. बालाघाट नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दर्जनो गांव को आवागमन की सुविधा से जोडने के लिये डाबरी चौरिया चिलोरा, घोटी सडक का निर्माण कार्य अभी भी हो नही पाया है। जबकि उस क्षेत्र की आवागमन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सडक है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक प्राधीकरण के द्वारा ठेकेदार को 28 फरवरी 2018 को कार्यादेश जारी कर दिया गया है। बावजूद लगभग 36 किमी की दूरी तक सडक का निर्माण कार्य ५० प्रतिशत अधूरा पडा है जिसे लगभग 3 तीन वर्ष पूर्ण होने लगे है। राजनैतिक एप्रोच के चलते अधिकारी भी ठेकेदार से परेशान है। धीमी गति और समय पर कार्य ना होने से उसका टेंडर अनेको बार निरस्त हो चुका है। लगभग 36 करोड की लागत से बनने वाले इस सडक के बीच में पडने वाले पुल पुलियों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जीएसबी के बाद बीटी और डामरीकरण का कार्य होना है। इस सडक के बीच चौरिया से चिलोरा तक घाट का हिस्सा है। 3 राष्ट्रीय किसान मोर्चा द्वारा किसान विरोधी तीन कृषि कानून के विरोध में ईवीएम हटाकर मत पत्र से चुनाव कराने की मांग को लेकर ११ जनवरी से १७ जनवरी तक देशव्यापी धरना आंदोलन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला मु यालय में स्थानीय आ बेडकर चौक में राष्ट्रीय किसान मोर्चा बालाघाट द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। संगठन के पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार से किसानों के लिये बनाये गये तीनों कृषि कानून को शीघ्र वापस लेने की मांग की गई। 4 पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन में महिला व बच्चों संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को शासकीय कन्या माध्यमिक शाला की छात्राओं व आंगनवाड़ी की कार्यकर्ता सहित सहायिकाओं को मुख्यमंत्री द्वारा ११ जनवरी से प्रारंभ होने वाले जागरूकता अभियान असली हीरो के संबंध में जानकारी दी। सभी छात्राओं व शिक्षकों को किसी भी आपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों के विरोध करने व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई। 5 बालाघाट जिले में जोरो से शासकीय जमीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही चल रही है परंतु लामता के हॉट बाजार की आरक्षित भूमि से अतिक्रमण हटाने में शासन प्रशासन नकामयाब क्यो है । जबकि वर्ष २०१४ से वीरेंद्र शर्मा द्वारा लामता हॉट बाजार की भूमि से अतिक्रमण हटाने की शिकायत कलेक्टर ,मुख्यमंत्री समाधान केंद्र १८१ में की गई थी। जिस पर तहसीलदार बालाघाट द्वारा लामता पटवारी हल्का नम्बर ७ अभिलाषा वट्टी द्वारा जांच कराई गई। जिसमे लामता पटवारी अभिलाषा वट्टी द्वारा बाजार हॉट की भूमि का निरीक्षण करते हुये अतिक्रमण कर्ताओ के नाम की सूची बनाकर जांच प्रतिवेदन नायब तहसीलदार लामता के कार्यालय में जमा की गई पश्चात नायब तहसीदार के कार्यलय से अतिक्रमण कर्ताओ की सूची नदारत हो गई व किसी प्रकार की कार्यवाही को अंजाम नही दिया गया। 6 परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हट्टा में शासकीय भूमि पर मकान बनाकर करीब १५-२० वर्ष से रह रहे करीब ९ परिवारों को तहसील विभाग द्वारा कब्जा हटाने नोटिस जारी किया गया है। जिससे ग्रामीणों के द्वारा मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप बेदखली वारंट कर निरस्त कर आवासीय पट्टा दिलाने मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हम काफी वर्ष से यहां निवास कर अपना व परिवार का जीवन यापन कर रहे है, लेकिन हमें आवास से बेदखल किया जा रहा है। हमारा मकान हटाया जाता है तो प्रशासन दूसरे जगह जमीन व मकान बनाकर प्रदान करें। 7 परसवाङा- थाना परसवाङा अन्तर्गत आने वाले ग्राम बङगांव के समीप जामूनझिरीया के जंगल मे अज्ञात महिला का अधजला हुआ शव मिलने से पुरे ग्राम सहित आस पास के क्षेत्र मे सनसनी फैल गई ! उल्लेखनीय है कि तहसील परसवाङा से लगभग ६ किमी बङगांव के जामुनझिरिया जंगल मे सोमवार अज्ञात महिला के अधजला शव के मिलने से पुरे ग्राम मे सनसनी फैल गई है ! प्रथमदृष्टया साल्हे ग्राम मे निवास करने वाले एक युवक ने बताया कि रविवार की सुबह तकरीबन ९ बजे जब वह अपने मवेशियों को जंगल मे छोङने आये थे तभी जंगल के अंदर मवेशियों के अचानक से चमकने के चलते उन्होने मौके पर जाकर दुर से देखा तो एक अर्धनग्न अवस्था मे एक महिला का शव दिखाई दिया ! जिसके पश्चात उक्त युवक ने अपने ग्राम जाकर ग्राम के ही पंच को उक्त घटना के संदर्भ मे सुचित किया ! ग्राम के पंच ने सरपंच हिम्मतसिंह उयके द्वारा रविवार की देर शाम को उक्त घटना के संदर्भ मे जानकारी दी ! 8 प्रबुध्द तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा के द्वारा रविवार को बिरसा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य नक्सल प्रभावित दड़ेकसा में वन विभाग के सहयोग से वनमंडलाधिकारी जीएस वरकड़े के मुख्य आतिथ्य में ग्राम दड़ेेकसा और बिलालकसा से आए गरीब आदिवासियों को कंबल , खाने का तेल १५ नग स्कूली बैग टीशर्ट कपड़े बिस्कुट और समाजसेवी प्रेमचंद वैद्य के दवारा दान में दिए गए ५० नग गर्म इनर का वितरण किया गया। 9 हट्टा थाना परिसर में थाना प्रभारी आशुतोष सिंहा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिला जागरूकता सम्मान अभियान कार्यक्रम के तहत समझाइस कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में महिलाओं को आत्म निर्भर और अपनी सुरक्षा कैसे करे ये जानकारी महिलाओ और स्कूल के बच्चों को दी गई और ऐसी हरकत करने वालो को ३ वर्ष की जेल यवं जुर्माना । 10 कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक बालाघाट एवं अनुविभागीय अधिकारी कटंगी जे.एन. मरकाम के मार्गदर्शन में तिरोड़ी थाना प्रभारी चौनसिंह उइके के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर तिरोड़ी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम जामरापानी में पुलिस ने दबिश देकर कच्ची शराब के भट्टो को नष्ट किया।पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब बनाने वाले आरोपी भट्टा छोड़कर फरार हो गए जिसके बाद पुलिस ने सभी भट्टो को मौके पर ही नष्ट कर पानी में बहा दिया ज्ञात हो कि जामरापानी कच्ची शराब बनाने एव विक्रय के लिए जाना जाता है यहाँ पर आबकारी विभाग एव पुलिस की टीम कई बार सामूहिक रूप से छापा मार कार्यवाही कर चुकी है बावजूद इसके जामरापानी मे कच्ची शराब बनाने एवं बेचने का सिलसिला बदस्तुर जारी है।


खबरें और भी हैं