क्षेत्रीय
खरगोन रामनवमी हिंसा के बाद जिले में वैमनस्यता बढ़ती ही जा रही है खरगोन जिले के अन्य गावो में विधर्मी से जूते चप्पल कपड़ा अन्य सामान नहीं खरीदने का संकल्प दिलाया जा रहा है तो वहि खरगोन जिले के कतरगांव में डीजे पर मुनादी कर इस मामले मे ग्रामीणों को दुकान बंद कर संकल्प दिलाने का आह्वान किया जा रहा है खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल ने ईट का जवाब पत्थर से देने की बात कही है। खरगोन में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर जिले के कई गावो मे आर्थिक बहिस्कार के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इन वीडियो के अधिकारीt पुष्टि नहीं की जा रही है ब्यूरो खरगोन