दूल्हा-दुल्हन पर दर्ज हुई FIR 1 कोरोना का प्रकोप जारी है। नए संक्रमितों के आने और मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में भी कुछ लोग शादी के धूम-धड़ाके में गाइडलाइन को ताक पर रख रहे हैं। बिना अनुमति शादी में भीड़ जुटाने और बगैर मास्क मिलने पर पुलिस ने यहां दूल्हा-दुल्हन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 2 कलेक्टर का इंतजार करते रहे विधायक, गेट पर बैठे जबलपुर के गैलेक्सी अस्पताल में आक्सीजन की कमी के चलते पांच मरीजों की मौत के बाद कांग्रेस के तीन विधायक अस्पाताल पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल में आक्सीजन की कमी के चलते हुयी मरीजों की मौत पर जिला प्रशासन को आड़े हाथो लिया। कांग्रेस के विधायक तरुण भनोट, विनय सक्सेना और लखन घनघोरिया इस सम्बन्ध में जब जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे तो वंहा कलेक्टर मौजूद नहीं थे। तीनो विधायकों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठकर जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली पर विरोध जताया। 3 जबलपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजरंग कॉलोनी में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक युवक कॉलोनी की पानी की टंकी पर देर शाम चढ़ गया और वहां से आत्महत्या करने की बात कहते हुए चिल्लाने लगा, आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थाने पर दी। लिहाजा इस दौरान काफी देर तक क्षेत्रीय लोगों और पुलिस द्वारा उसे समझाइश देकर नीचे बुलाने का प्रयास किया गया लेकिन देखते ही देखते वह वहां से टंकी पर चढ़ गया और नदारद हो गया, ऐसे में देर शाम होते-होते अंधेरा छा गया और जब उसे खोजने का रेस्क्यू शुरू किया गया तो पाया कि नीरज सूर्यवंशी नाम के शख्स ने पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी ऐसे में रेस्क्यू टीम ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, 4 जबलपुर के मदन महल थाना अंतर्गत बेस्ट केयर हॉस्पिटल में उस वक्त हंगामा हो गया जब प्रियंका जैन नाम की कोविड पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान लापरवाही बरती गई इसके साथ ही इलाज के नाम पर मोटी रकम भी वसूली गई उसके बावजूद युवती की जान नहीं बच सकी। हंगामे की स्थिति बनते देख मौके पर थाना पुलिस भी पहुंची तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ 5 जबलपुर में पिछले दिनों शराब कंपनी के कर्मचारी से 2 रूपये लूटने वालो को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों के पास लूट का एक लाख बयासी रूपया और मोटरसायकल भी जप्त की है। 6 कोरोना महामारी के दौर में अस्पताल को कचरा खासकर बायो वेस्ट खुलेआम फेंक कर लोगों की सेहत से खिलवाड़ करना महंगा पड़ा। नगर निगम ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं, हिदायत दी है कि अगली बार ऐसा हुआ, तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। शिवनगर स्थित न्यू लाइफ मेडिसिटी हॉस्पिटल द्वारा बायोवेस्ट कचरा अस्पताल के बाहर फेंका गया था, जबकि इसके लिए कठौंदा में अलग से निपटान केंद्र बनाया गया है। 7 लॉकडाउन को धता बताते हुए 21 जुआरी चारखम्भा में जुआ फड़ सजा कर बैठे थे। 20 से 22 की उम्र वाले इन जुआरियों में चार के खिलाफ कई प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं। गोहलपुर सीएसपी की अगुवाई में हनुमानताल और गोहलपुर की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 21 जुआरियों से इतने ही मोबाइल और 1 लाख 61 हजार रुपए जब्त किए हैं। अब पुलिस चारों मुख्य जुआरियों के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए जिला बदर और एनएसए लगाने की तैयारी में है। 8 गैलेक्सी अस्पताल में ऑक्सीजन संकट के बीच जज्बा दिखा चुकी खाकी और प्लाज्मा डोनेट में भी एक उदाहरण पेश कर रही है। तीन गंभीर मरीजों की जान पुलिस वालों ने प्लाज्मा डोनेट कर बचाया। अब जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भी प्लाज्मा डोनेट के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 9 नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों की सेवा करते हुए स्टाफ नर्स आशा ठाकुर वायरस की चपेट में आ गईं। उन्होंने गुरुवार तक कोविड वार्ड में ड्यूटी की और शुक्रवार को उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट मिलने के बाद वे घर पर ही आइसोलेट हो गई हैं। 10 शहर में अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शादियां होना थीं। होटल, पार्लर से लेकर आर्केस्ट्रा, मैरिज गार्डन सभी जगह बुक की जा चुकीं थीं। सभी को बेसब्री से इन्तजार था अप्रैल आने का। लेकिन बीते साल की तरह इस बार भी कोरोना ने सभी के सपनों पर पानी फेर दिया। जिसमें दूल्हा - दुल्हन से लेकर शादियों के आयोजन से जुड़ कर अपना जीवनयापन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर निराशा छाई है। 11 यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है की जिले में 23 दिन के भीतर साढ़े सात हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौट चुके हैं। इस तरह रोजाना औसत 323 लोग कोरोना महामारी को मात दे रहे हैं। महामारी से स्वस्थ होकर घर लौटने वाले लोगों का कहना है कि प्रबल इच्छा शक्ति के दम पर कोरोना को हराया जा सकता है।, कोरोना से ग्रस्त और 751 लोगों ने महामारी से जंग जीत ली जिसके बाद उन्हें होम व संस्थागत आइसोलेशन से मुक्त किया गया।