क्षेत्रीय
05-Mar-2021

रतलाम शहर में 5 मार्च को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा दौरे पर आए वह लगभग रतलाम में 10 घंटे रहे बीडी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद रतलाम पहली बार आए यहां पर इन्होंने पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया वह यहां पर तीर कमान गोटा कुल्हाड़ी मारवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया होटल समता सागर में प्रेस वार्ता में विधि शर्मा ने कमलनाथ कांग्रेस सरकार व दिग्विजय सिंह को बहुत ही खरी-खोटी सुनाई उनसे पूछा गया शिवराज सरकार ने भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया है तो नगरी चुनाव में आप क्या किसी भू माफियाओं को टिकट देंगे इस पर कहा हम भू माफियाओं को नगरी ने चुनाव में टिकट नहीं देंगे हम पार्टी में आप युवाओं को पसंद करेंगे इस बात से नगरी निकाय चुनाव में महापौर के दावेदारी रखने वालों में हड़कंप मच गया


खबरें और भी हैं