1 लामता परिक्षेत्र अधिकारी की लापरवाही के चलते लकड़ी माफियाओं के द्वारा दिनों दिन वनों की कटाई करने का कारोबार चल रहा है। जिससे उनका यह कारोबार से हरे भरे वृक्षो की कटाई की जा रही है। लकड़ी माफियाओं के द्वारा इमारती लकडय़िों का व्यापार वन परिक्षेत्र अधिकारी की नाक के नीचे माफियाओं का यह कार्य फल फूल रहा है जिसमें वन विभाग के आला अधिकारियों का संरक्षण अवैध फर्नीचर माफियाओं को मिल रहा है 2 संपूर्ण बालाघाट जिला इन दिनों जआ सट्टे के चपेट में है लेकिन इस अवैध खेल पर किसी प्रकार का अंकुश नही लग पा रहा है। ग्रामीण अंचलो में अक्सर जुआ का खेल सर चढ रहा है, थाना किरनापुर, बहेला और रजेंगांव पुलिस चौकी की गठित संयुक्त टीम ने बडे पैमाने पर जंगल में चल रहे जुआ फड पर छापामार कार्यवाही की गई और 15 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ दबोचा । साथ ही मौका स्थल से 14 मोबाईल, 11 बाईक और 2 लाख16 हजार680 रुपये नगदी बरामद किये गये। 3 थाना लालबर्रा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शराब कारोबारी, जुआरी एवं जिला बदर जैसे अपराधियों के खिलाफ धरपकड की मुहिम छेडी है। जहां पुलिस द्वारा लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में मुखबीर की सुचना पर लालबर्रा थाना पुलिस ने जिला बदर के आरोपी विक्की उर्फ देवेश गौतम को धारदार हथियार लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया है। 4 लालबर्रा से 5 कि.मी. दूर स्थित ग्राम बघोली स्थित माता मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताहिक ज्ञानयज्ञ कथा का शुभारंभ 5 मार्च की से शुरु हुआ । इस अवसर पर 101 कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ..जो कार्यक्रम स्थल माता मंदिर से निकलकर पुरे गांव का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां पूरे विधि विधान के साथ भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना कर कथावाचक पंडित चरण प्रकाश चौबे के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ किया गया। 5 जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत रटेगांव के ग्राम कोसमी में एकता क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में 5 मार्च को दोपहर 12 बजें से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । यह कार्यक्रम वारासिवनी नगर पालिका अध्यक्ष विवेक पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं ग्राम पंचायत रटेगांव - कोसमी सरपंच बालकृष्ण बिसेन की अध्यक्षता, खमरिया पूर्व सरपंच व महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मी वाघाडे, वंदना बिसेन, उपसरपंच निर्मला मर्सकोले, पूर्व जल उपभोक्ता संथा उपाध्यक्ष पन्नालाल रहांगडाले, हिरदेराम रहांगडाले, नरेंद्र सिंह के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। 6 एनसीसी कैड्ेटस का चयन के लिए शुक्रवार को एमएलबी हाईस्कुल के सभागृह मे सी और डी केटेगिरी के कैड्टेस की परीक्षा ली गई है। जिसमें सी केटेगिरी के 64 केड्ेटस ने हिस्सा लेकर परीक्षा दी जिस पर उनका चयन किया गया। हालांकि यह परीक्षा अक्टूम्बर और दिसम्बर माह मे ही हो जानी थी लेकिन कोविड के तहत यह परीक्षा को टाल दी गई। 7 सरदार पटेल विश्वविद्यालय के सौजन्य एवं बजरंग क्लब खारी के तत्वाधान में दो दिवसीय ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 6 मार्च की दोपहर 12 बजे से किया गया है। जानकारी देते हुए जनपद सदस्य व समिति सचिव कमलेश बाहेश्वर ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट के कुलाधिपति वीरेश्वर सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा।