क्षेत्रीय
27 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर युवा कांग्रेस का कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है । इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव से लेकर तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे । युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ , और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी शिरकत करेंगे । गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही युवक कांग्रेस के चुनाव संपन्न हुए हैं जिसमें युवा कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है । नई युवा कार्यकारिणी के गठन होने के बाद यह युवा कांग्रेस का पहला आयोजन होगा । इस आयोजन में कमलनाथ युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों में जोश भरने का काम करेंगे ।