क्षेत्रीय
31-Dec-2020

1 नगर में निगम में जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी न होने से प्रशासन अपने मनमानी पर उतारू होता नजर आ रहा है। कल 1 जनवरी से मार्निंग वॉक के लिये भँवरताल गार्डन में आने वालों से शुल्क वसूली तय कर दी गई है। निगम प्रशासन द्वारा जारी किये गे इस आदेश से सत्ता पक्ष के लोग ही विरोध में उतर आये हैं। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भंवरताल पहँुचकर प्रशासन के इस कदम पर विरोध जताया है। पूर्व एमआईसी सदस्य कमलेश अग्रवाल ने भँवरताल गार्डन पहुंचकर शुल्क वसूली करने का विरोध किया और रसीदें नहीं कटने दीं। 2 नगर निगम द्वारा भॅंवरताल पार्क में मार्निंग वॉक करने वालों से मासिक शुल्क की वसूली के फैसलें को कांग्रेस ने तुगलकी आदेश बताया है। शहर कांग्रेस ने इस विषय पर मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव की अगुवाई में निगम आयुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंप विरोध जताया है। पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने नगर निगम के आदेश को तुगलकी फरमान निरूपित किया है और मार्निंग वॉक शुल्क तत्काल वापस लेने की मांग की है। 3 बरगी थाने के बहोरीपार टोल प्लाजा में कल हुई मारपीट के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में गिरफ्तार किये गये लोगों से मिलने पहुंचे एक युवक के साथ थाने में की गई गाली गलौज और अभद्र व्यवहार के विरोध में थाने के भीतर प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन करने वालों का आरोप है कि पुलिस सरेआम गुंडागर्दी कर रही है। बिना जाँच और सुबूत के निर्दाेषों को पकड़ा जा रहा है। बंदी बनाये गये लोगों से मिलने पहुंचे युवक के पिता ने कहा कि मेरा बेटा बंदी बनाये गये लोगों से मिलने पहुँचा था उसके गंदी गाली देकर भगा दिया गया। 4 तालाब में गेहूं फसल लहलहा रही है। सुनने में अटपटा लगेगा, लेकिन सरपंच और सचिव ने ये कारनामा कर दिखाया। मामला शहपुरा पंचायत के उमरिया ग्राम पंचायत का है। यहां कागजों में दो किसानों के खेत में तालाब खुद गए। इस बात की किसानों को खबर तक नहीं लगी, जबकि हकीकत में खेत में जेसीबी चलाकर मेढ़ बांधा गया था। कागजों में पूरा काम मनरेगा मजदूरों से कराना दर्शाया गया। भुगतान में भी खेल कर दिया गया। यही नहीं, पंचायत ऐप से मामले का खुलासा होने पर शिकायत हुई, तो जांच भी फर्जी करा दी गई। जांच टीम के सामने फर्जी किसान को पेश कर बयान दिलवा दिया गया। लाखों के इस बंदरबांट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। 5 संस्कारधानी जबलपुर में अपनी अलग पहचान रखने वाले समाजसेवी आनंद मोहन पाठक का आज सुबह निधन हो गया। वे 63 वर्ष के थे। जगमोहन पाठक, स्व. बृजमोहन पाठक व विवेक मोहन पाठक के बड़े भाई आनंद मोहन पाठक के असमय निधन से शोक की लहर दौड़ गई। मुन्ना भैया संबोधन से मित्रों के बीच चर्चित रहने वाले आनंद मोहन युवा अवस्था से ही बेहद सक्रिय रहे। वे जबलपुर के प्रायरू सभी महत्वपूर्ण व्यावसायिक, सामाजिक, धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों में सहभागिता के लिए जाने जाते थे। स्व.पाठक आज ही अंतिम संस्कार किया गया। 6 नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में नोटिस मिलने से भड़के सीएमओ ने अपशब्द कहते हुए महिला डाक्टर को जान से मारने की धमकी दे डाली, यह सब कुछ मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक के सामने हुआ है, इस मामले को दबाने के लिए अब अधीक्षक ने नोटिस जारी कर दिया है. बताया गया है कि मेडिकल अस्पताल में सीएमओ को आकस्मिक चिकित्सका में करीब 15 दिन में एक बार ड्यूटी करना होती है, इस मामले में सीएमओ ताजदार चैधरी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हुए जिसपर उन्हे अधीक्षक कार्यालय से नोटिस जारी किया गया था, नोटिस मिलने के बाद ही डाक्टर चैधरी उठे और अधीक्षक आफिस पहुंच गए, जहां पर सहायक अधीक्षक रिचा शर्मा पहले से बैठी अधीक्षक राजेश तिवारी से किसी विषय पर चर्चा कर रही थी, डाक्टर ताजदार चैधरी ने आफिस के अंदर ही महिला डाक्टर को अपशब्द कहना शुरु कर दिए, यहां तक कि जान से मारने की धमकी तक दे डाली, शोर सुनकर स्वास्थ्य कर्मी भी पहुंच गए। गौरतलब है कि डॉ रिचा शर्मा प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव की बेहद करीबी रिश्तेदार हैं। 7 ग्राम गधेरी में उस वक्त भगदड़ व अफरातफरी मच गई, जब पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के ठिकाने पर छापा मारा, पुलिस ने मौके से 74 सौ लीटर लाहन बरामद कर नष्ट कर दिया, पुलिस का कहना है कि यह शराब पीने से मानव जीवन को खतरा हो सकता है, पुलिस मामले में आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस ने मौके पर रखे 37 ड्रमों में भरा 74 सौ लीटर लाहन को नष्ट कर दिया, वहीं ड्रमों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस लाहन से करीब 3 हजार लीटर कच्ची शराब का निर्माण होता जो मानव जीवन के लिए खतरा है, पुलिस अब जहरीली शराब में लिप्त आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. 8 जिला चिकित्सालय विक्टोरिया में जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्ष कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने की। बैठक में रोगियों के हित में कई फैसले लिये गये हैं। 9 हवाई जहाज में उड़ते हुए धरती पर देखने का अनुभव बहुत रोमांचक होता है। हर किसी का सपना होता है कि वह आसमान में उड़े, ऐसा ही सपना दिव्यांग बच्चे भी देख रहे थे और उनके इस सपने को राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और बिग फ्लाई एविएशन ने सच कर दिखाया। बिग फ्लाय एविएशन और जस्टिस तन्खा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए स्पेशल फ्लाइट का आयोजन किया गया .53 दिव्यांग बच्चों की इस उड़ान को जिंदगी की उड़ान का नाम दिया गया, आसमान में करीब 1 घंटे उड़ने के बाद बच्चों को वापस लाया गया और फिर बच्चों ने अपने अनुभव शेयर किए। वहीं राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि सभी बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चे भी उड़ने की ख्वाहिश रखते हैं, उन्होंने कुछ समय पूर्व बिग फ्लाई एविएशन के डायरेक्टर से मुलाकात की थी और ट्रस्ट के बच्चों के लिए एक स्पेशल फ्लाइट चलाने की चर्चा की थी। 10 पिछले दो दिनों से आसमान में छाए बादलों का आंशिक असर तीसरे दिन भी बरकरार रहा। इसकी वजह से जहां धूप कमजोर निकली, वहीं उत्तरी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। जिले में तीसरे दिन भी कोहरा छाया रहा। बादल छंटने लगे हैं इसकी वजह से पारा भी गिरने लगा है। न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री नीचे आ गया। जबकि अधिकतम तापमान 22 से नीचे चल रहा है। मौसम विभाग के अनुमान सच हुए तो आज की रात पारा नौ के नीचे आ जाएगा। नववर्ष भी लोगों को ठिठुरन के साथ मनाना होगा। हल्के बादलों के असर के बीच आज भी कोहरे की चादर से शहर ढंका रहा। 11 कोरोना से स्वस्थ होने पर 30 दिसम्बर को 40 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चैबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 752 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 25 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 40 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14 हजार 799 हो गई है और रिकवरी रेट 95.39 प्रतिशत हो गया है । U24xHPklE


खबरें और भी हैं