क्षेत्रीय
05-Apr-2021

कोरोना महामारी के दूसरे चरण के संक्रमण को रोकने के लिए हर ओर पुनः प्रयास शुरू हो गए है। मास्क पहनने के लिए जागरूक करना,सोशल डिस्टनसिंग में पालन कराने जैसे तमाम उपाय फिर से अमल में लाये जा रहे हैं।इसी क्रम में अशोकनगर जिले में एक अलग तरह की अपील जिला मुख्यालय ओर देखने को मिली।स्थानीय विधायक जजपाल सिंह खुद एक ऑटो रिक्शा में बैठकर शहर में घूम घूमकर मुनादी और जनता से अपील करते देखे गए। विधायक खुद माइक पर जनता से मास्क का उपयोग करने की अपील कर रहे थे। शहर के ह्रदय स्थल गांधी पार्क पर पहुंचकर विधायक ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों से रोक रोक कर अपील की और पुलिस को भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खुद मास्क मंगवाकर लोगों को पहनाए और मास्क के नियमित उपयोग करने की अपील।जनता से की।विधायक जजपाल की इस अपील से लोग आश्चर्यचकित दिखे क्योंकि अक्सर प्रशासन या अन्य किसी के भी द्वारा जनता के बीच अपील करवाने का काम कोई किराए पर किया गया व्यक्ति ही कर्ता देखा गया है।यह पहली बार ही था कि जनप्रतिनिधि खुद माइक के माध्यम से जनता के बीच जाकर अनाउंस द्वारा अपील कर रहा हो।


खबरें और भी हैं