गुरुवार को छिंदवाड़ा के कांग्रेस सांसद नकुल नाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे, कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना और अर्जुन सिंह काकोड़िया ने सिवनी पहुंचकर मृतक आदिवासियों के परिवारों से मुलाक़ात की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए। उन्हें हर संभव भरोसा दिलाया। गौररतलब है कि सिवनी जिले में एक भीड़ ने गौ हत्या के संदेह पर दो आदिवासियों को पीट-पीट कर मार डाला था। जिले के सिमरिया गांव में मंगलवार तीन मई को 15-20 लोगों की भीड़ ने संपत लाल वट्टी और धानसाय इनवाती नाम के दो आदिवासियों को पीट- पीट कर मार डाला। बृजेश नाम के एक और आदिवासी को भी पीटा गया जो गम्भीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना में पुलिस ने अब तक नौ आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही मृतकों के खिलाफ लगे गौ हत्या के आरोप की जांच कर उनके घर से मिले 12 किलो मांस को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजा गया है।