क्षेत्रीय
26-Jan-2021

आज सीहोर पुलिस लाइन मैदान पर गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर सीहोर में मुख्‍य अंतिथि रुप मे विश्‍वास सारंग मंत्री चिकित्‍सा शिक्षा, गेस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मध्यप्रदेश के द्वारा ध्‍वजारोहण किया इस मौके मन्त्री सारंग ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया और मुख्य परेड की सलामी ली पुलिस बल आकर्षक मार्चपास्ट किया ओर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया भी निकाली गई ।गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह आज  26 जनवरी को पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


खबरें और भी हैं