क्षेत्रीय
09-Dec-2020

फरवरी 2017 में वन स्टाप सेंटर की बुरहानपुर में स्थापना के बाद से एक हजार से अधिक मामले यहां दर्ज हुए हैं। जिन में निराकरण के लिए पीडित महिलाओं को कानूनी सहायता कोर्ट में केस लगाकर न्याय दिलाने के प्रयास काउंसलरो के द्वारा पीडित महिलाओं काउंसलिंग की गई ।ताकि टूटते परिवार पुन: आवाद हो सके इस पर अधिक ध्यान दिया जाता है। इस सेंटर में आने वाली पीडित महिलाओं युवतीयों को हर संभव सहायता प्रदान की जाती है उनके रहने खाने वस्त्र आदि की सुविधा के साथ परिवार में प्रताडित महिलाओं की दोनों पक्षो को सामने बैठाकर उन्हें समझाईश देने के साथ साथ कानून की जानकारी से भी अवगत कराना तथा मामले कोर्ट में जाने पर महिला उत्पीडन मामलों में उन्हें कोर्ट के किन आदेशों का सामना करना होगा क्या दस्तावेजी प्रमाण देने होगे यह भी बताया जाता है। किशोरी बालिकाओं के मामले में भी वन स्टाप सेंटर उन्हें पूरी सुरक्षा दे कर कानूनी सहायता उपलब्ध कराता है।सेंटर को 181 डायलिंग से भी जोडा गया है जो महिलाऐं घर से बाहर किन ही कारणो से नही निकल सकती वह 181 नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत यहां दर्ज करा सकती है, फोन पर ही उन्हें परामर्श और सहायता उपलब्ध कराई जाती है।


खबरें और भी हैं