क्षेत्रीय
02-Mar-2021

मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश किया गया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट शुरू होने से पहले सदन को जानकारी दी कि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि विधानसभा की कार्यवाही कल 3 मार्च को स्थगित रखी जाए। इस पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सहमति दी और कहा कि नंदकुमार उनके बहुत करीबी थे। बजट भाषण के बाद विधानसभा की कार्रवाही 4 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।


खबरें और भी हैं