क्षेत्रीय
18-Jan-2021

1 जबलपुर से सांसद रोकश सिंह ने आज विक्टोरिया हॉस्पिटल पहुंचकर टीकाकरण सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होन कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र एवं शिवराज सरकार द्वारा जारी मापदंडो के अनुसार वैक्सीन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है।सभी चिकित्सक व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अच्छे तरीके से कर रहे है। इस अवसर पर विधायक द्वय शइंदु तिवारी व अशोक रोहाणी एवं पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू एवं अंचल सोनकर उपस्थित रहे। 2 कोरोना महामारी के समूल नाश के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन सोमवार को सुबह आठ बजे से पहले केंद्रों में वैक्सीन पहुंचा दी गई। जिन्हें मैसेज भेजा गया वे स्वास्थ्य कर्मी, चिकित्सक, पुलिस के जवान निर्धारित केंद्र पर समय रहते पहुंच गए। सुबह नौ बजे से टीकाकरण की शुरुआत हुई। जिले में सात टीकाकरण केंद्रों में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले में 21 हजार 442 हेल्थ वर्कर का टीकाकरण अभी शेष है। पहले दिन 700 की तुलना में 570 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। जिला अस्पताल विक्टोरिया व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हेल्थ वर्कर की संख्या सर्वाधिक है।सोमवार सुबह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुरारिया ने कुछ टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया। 3. जबलपुर में आज 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का घेराव कर दिया..एनएसयूआई छात्रों को ऑनलाइन सर्टिफिकेशन की सुविधा, कर्मचारियों की नियुक्ति, छात्रवृत्ति की समस्याओं का निपटारा करने की मांग कर रहा है. प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी के गेट बंद कर दिए गए थे और प्रदर्शनकारियों को कुलपति से नहीं मिलने दिया गया. इससे गुस्साए छात्र नेता कुलपति से गेट पर चढ़ गए और मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी. 4 शहर की विभिन्न मूलभूत सुविधाओं को लेकर आज युवक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होने वार्ड 6 और 14 में हल्ला बोल और सीटी बजाओं आंदोलन किया ... 5 सस्कारधानी में इस समय बल्र्ड फ्लू की दहशत है। मांस और मछली के साथ पोल्ट्री उत्पाद की बिक्र्री में एकदम से गिरावट आ गई है। पोल्ट्री उत्पादों के दाम भी घट गये हैं। जबलपुर में इस समय बर्ड फ्लू की दहशत तो है ही साथ में इसके फैलने का खतरा भी सर्वाधिक हैं क्योंकि संस्कारधानी में मांस, मछली और चिकन के साथ वह सब भी खा लिया जाता है जो नहीं खाया जाना चाहिये। मुर्गा -बकरा काटे जाने के बाद जो जैविक वेस्ट निकलता है यहां वह भी खा लिया जाता है। 6 बच्चे की मासूमियत भरी टकटकी देख लोगों का कलेजा भर आया। ठंड के इस मौसम में एक वर्षीय बालक को कोई रोड किनारे फुटपाथ पर छोड़ गया था। ओमती क्षेत्र के चंदन वन के पास मासूम को अकेला देख, वहां से निकल रहे कॉलेज छात्रों की संवेदना ने उन्हें रोक लिया। डायल-100 पर कॉल कर पुलिस को खबर दी। मासूम को सुरक्षित हाथों में पहुंचाने के बाद ही छात्र वहां से रवाना हुए। ओमती पुलिस ने मासूम को प्राथमिक उपचार के बाद मातृछाया में रखवाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे वहां छोड़ गए रिक्शा चालक की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार ओमती क्षेत्र में चंदनवन स्थित पॉलिटेक्निक गेट के सामने फुटपाथ पर कोई एक वर्षीय मासूम बच्चे को छोड़ गया था। 7 युथ कांग्रेस ने आज निगम आयुक्त को रेलवे पीएनटी और रेलवे की जमीन पर कब्जा हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा.. युथ कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह के मंच पर ही भूमाफिया सीना तान कर खड़े है उन्होने कहा कि भाजपा ने पीएनटी और रेलवे की जमीन पर कब्जा कर रखा है जिसे हटाने की मांग उन्होने की है ... 8 घरेलू विवाद में 30 वर्षीय महिला तीसरी मंजिल से कूद गई। घटना शनिवार देर रात ढाई बजे की है। सिर में आई गंभीर चोट के चलते वह कोमा में चली गई थी। रविवार दोपहर को उसने इलाज के दौरान निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीन साल पहले महिला की शादी हुई थी और दो साल की उसकी एक बेटी भी है। मायके वालों ने पति पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। गढ़ा पुलिस ने प्रकरण जांच में लिया है। 9 गुजरात के पर्यटन क्षेत्र के रूप में प्रसिद्ध हुए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (केवडिय़ा) से जबलपुर भी जुड़ गया है. रीवा से केवडिय़ा के बीच शनिवार 16 जनवरी से शुरू हुई नई ट्रेन रविवार को दोपहर करीब 2.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंची. जहों इसका जोरदार स्वागत किया गया. फूलों से सजी- धजी ट्रेन का जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर भाजपा के कई जनप्रतिनिधि व स्टेशन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. कुछ लोग तो अतिउत्साह में ट्रेन के इंजन के ऊपर ही चढ गए. स्टेशन पर कुछ देर रूककर ट्रेन चुनिंदा यात्रियों लेकर केवडिय़ा के लिए रवाना हो गई. 10 मुरैना में कच्ची शराब पीने से हुई 24 से अधिक मौतों के बाद जबलपुर पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई है। जिले की बरगी, बरेला, बेलखेड़ा और घमापुर पुलिस ने छह स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की। यहां से पुलिस ने 732 लीटर कच्ची शराब व बाइक जब्त की। 31 हजार लीटर महुआ लाहन नष्ट किया। इससे लगभग 1000 लीटर कच्ची शराब तैयार होती। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बावजूद नर्मदा से सटे कई गांवों में कच्ची शराब की भट्ठी धधक रही है। 11 पुलिस द्वारा नारी शक्ति के सम्मान कार्यक्रम में सातवें दिन कोरोना महाकारी का सामना करने वाली नारी शक्ति का सम्मान किया गया। पुलिस द्वारा कोरोना से लोहा लेने मोर्चा संभालने वाली नारी शक्ति का सम्मान करने के लिये जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में संस्कारधानी की ऐसी महिलाएं जो कोरोना महामारी के दौरान योद्धा के रुप में सामने आई, उन सभी का सम्मान कर प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा नारी सुरक्षा के लिए शुरू किए गए अभियान के बारे में जागरूक किया गया। 12 हवा की दिशा बदलने से मौसम का मिजाज बदल गया है। पूर्वी दिशा से आ रही हवा उत्तर की हवा को कमजोर कर रही है। यही कारण है, जबलपुर में 48 घंटे में तापमान में छह डिग्री सेल्सियस का उछाल देखा जा रहा है। रविवार रात को न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी । पारा चढ़कर 11.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, अधिकतम तापमान भी सामान्य से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग की मानें, तो 25 जनवरी के बाद से मौसम में फिर बदलाव दिखेगा। आज सुबह ठंड का अहसास कम रहा।


खबरें और भी हैं