क्षेत्रीय
बालाघाट। एक निजी टीवी चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी के वाट्स चैट लीक मामले में पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिह ने इसे गंभीर मानते हुये कहा है कि इस प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज से उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिये ताकि जनता के सामने पूरी सच्चाई सामने आ सके। वे यहां ईएमएस टीवी चैनल से खास बातचीत कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में एमपी के किसान जा रहे हैं, और यहां पर केंद्र के तीनों कृषि बिलों को लेकर भारी आक्र ोष है। पूर्व सीएम ने आने वाले दिनों में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की बात कही।