क्षेत्रीय
30-Mar-2022

जबलपुर में बुधवार को आम आदमी पार्टी द्वारा बदलाव संकल्प यात्रा निकाली गई, यात्रा शहर के गोरखपुर चौराहे से शुरू हुई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि, संस्कारधानी से शुरू हुई यह बदलाव संकल्प यात्रा आने वाले दिनों में प्रदेश के तमाम जिलों में घूमेगी । पंकज सिंह ने कहा कि, आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी, जिसकी सारी तैयारी जोरों पर चल रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर लूट तंत्र चला रहे हैं, जिस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार के काम का मॉडल दिल्ली और पंजाब की जनता ने पसंद किया है उसी तरह उन्हें पूरी उम्मीद है कि, मध्य प्रदेश की जनता भी आम आदमी पार्टी के काम का मॉडल पसंद करेगी और यहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। पंकज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष आप पार्टी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और उनके मंत्रीमण्डल का पचमढ़ी में चले दो दिन के मंथन कार्यक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने जबलपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की जनता भाजपा की कथनी और करनी के बारे में जनता को बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि व्यापंम का दूसरा भ्रष्टाचार उजागर होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता नाटक कर रहे हैं, मंथन से कुछ नहीं होगा, भाजपा सिर्फ इवेंट वाली राजनीति कर रही है जबलपुर कैंट विधानसभा रांझी के आमानाला में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त नहीं मिल रहे। जिसके चलते हितग्राहियों के माकन अधूरे पड़े हुए है।


खबरें और भी हैं