1 कोरोना संक्रमण के दूसरे दौर अप्रैल माह से अभी तक कोरोना पाजीटिव एंव कोरोना संक्रमित संदिग्ध लगभग717 लोगो की मौत हुई है। जिसमें बालाघाट के शमशान घाट मे402लोगो का कोविड प्रोटोकाल की तहेत दांह संस्कार किया गया। इसी तरह जिले के ग्रामीण ईलाकों में लगभग 315 लोगो का अंतिम संस्कार किया गया है। इसमें अन्य धर्मावलंबियों के आकंड़े शामिल नही है। आमदिनों में इन शमशान घाटो से दांह संस्कार के बाद लोग अस्थियां एकत्र करने आते रहे है। परंतु इस अप्रैल माह के बाद अभी तक अस्थियां एकत्र करने कुल 5लोग ही अपने परिजनो की अस्थियां लेने आए है। जबकि शेष अस्थियोंं को पालिका के कर्मीयो ने वहां से हटाया है। 2 भले ही अब वैक्सिनेशन 18वर्ष से लगनी प्रारंभ हो गई हो लेकिन युवाओं में बुजुर्ग की अपेक्षा कम उत्साह देखा जा रहा है। वैक्सिनेशन के दूसरे दिन लगभग 90 लोगो ने कोविड का वैक्सीन लगवाया। जबकि 45 साल से ऊपर के लोगो को जो वैक्सीन का टीका पहले से लगाया जा रहा है। उनमें अधिक जागरूकता देखी गई । 3 बालाघाट जिले में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है और कोरोना पॉजीटिव मरीजों की सं या में कमी नहीं आ रही है। कोरोना की चैन को तोडऩे के लिये जिले में7मई तक लाकडाउन लगा है लेकिन कोरोना मरीजों के आंकड़ों में कमी न होते देख मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पूरे प्रदेश में 15मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक घरों से बाहर निकल कर घूमने व कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। 4 रमजान माह और लॉकडाउन की पाबंदियों का सिलसिला साथ ही शुरू हुआ। इस बीच इस पवित्र महीने के खास महत्व रखने वाले जुमा की अदायगी भी घरों में करने की मजबूरी बनी हुई है। इस शुक्रवार को घरों में की गई तीसरे जुमा की इबादतों के बाद अगले हफ्ते होने वाले रमजान के अलविदा जुमा की नमाज भी घरों में ही अदा किए जाने के हालात बन चुके हैं। 5 कोविड १९ का कहर ने जहां देश को झकझौर कर रखा है वही इससे अछूता बालाघाट जिला भी नही बच सका। जहा गत ९ अप्रैल से इस महामारी ने जोर पकड़ते हुए लोगो को संक्रमित दिया और अधिक संख्या मे लोगो की मौत हो गई। जबकि सरकारी तंत्र आम नागरिकों को कोरोना से बचाने पूरी क्षमता के साथ जुटा हुआ है । सरकारी प्रयासों को सबलता प्रदान करने और सहयोग करने समाज सेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पाठक अपने समस्त सहयोगियों के साथ लगातार प्रयासरत हैं । इसी उद्देश्य से २०आक्सीजन मशीन बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य को सौंपी गई हैं। इन मशीनों को कोविड सेंटर गोंगलई में स्थापित किया जा रहा है ताकि ऑक्सीजन की कमी से कोई भी व्यक्ति असमय काल के गाल में न समाये। 6 गरीब आदिवासीयों का हमदर्द बनी बालाघाट जिले की प्रबुद्ध तथागत फाउंन्डेशन की टीम लगातार आदिवासी क्षेत्रो में पहुचंकर गरीब आदिवासी जनता को खाद्य सामाग्री से बनी कीट प्रदान कर रही है। आपको बता देए कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन से जिले के आदिवासी अंचलो में निवासरत अति पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय काफी प्रभावित हुआ है तथा उन्हे परिवार के भरण पोषण के लाले पड़ गए हैं। ऐसे में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम बैगा जनजातियों के बीच पहुंचकर लगातार उनकी जरूरतों की पूर्ति कर रही है। 7 लामता चरेगांव में गुरुवार को चक्रवर्ती तुफान आया जहां बारिश के साथ साथ ओले भी गिरे। जिसस ग्राम के ४०.५० ग्रामीणो के मकानो की छत उड़ गई और कवेलू टूट गए। साथ ही बिजली के खंभो के तार भी टूट गए और कई पक्षी की मौत हो गई। बताया गया है कि यह चक्रवती तुफान जिले सभी ग्रामीण अंचलो मे पहुचकर किसानो की फसलो और मकानो को नुकसान पहुचाया है। 8 कोविड१९ ने मध्यप्रदेश के साथ साथ पूरे देश मे तहलका मचा दिया है जिससे पूरा देश हलाकान है।ऐसे में पूरे हिंदुस्तान की जनता को संयम और समझदारी से काम करना होगा।बालाघाट जिले में भी कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है।हालांकि जिस तेजी से कोरोना संक्रमित मिल रहे है उससे कहीं ज्यादा मरीज ठीक भी हो रहे हैं।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरसा तहसील की भी स्तिथि बहुत ज्यादा खराब है।बिरसा में एक सप्ताह के अन्दर ही कई लोग कोरोना संक्रमण पाए गए है।बिरसा के वार्ड नम्बर२१ में २५ लोगो मे कोरोना संक्रमण पाया गया है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है 9 गुरुवार ६ मई को शाम ५ बजे के बाद मुख्यालय खैरलांजी में अचानक घिर आए बादल और उसके बाद उत्पन्न हुई उमस के बाद जोरदार बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। बारिश के दौरान तेज हवा और बादल की गड़गड़ाहट के बीच चने के आकार के ओले भी गिड़ते रहे। बारिश के दौरान बिजली की तेज गड़गड़ाहट से लोग जरूर डरे और सहमे हुए नजर आए। लगातार एक घण्टे हुई बारिश से जहां लोगों ने ठंडक महसूस की वहीं देर शाम तक आसमान में ऐसे ही बादल और बारिश का सिस्टम बना हुआ था मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में भी ऐसी ही बारिश होने के समाचार प्राप्त हो रहे है। देर शाम तक क्षेत्र से किसी तरह के जनएधन की क्षति होने के समाचार प्राप्त नही हुए है। 10 नगर मुख्यालय में लालबर्रा के छात्रावास में बने कोविड सेंटर में ६ मई को लालबर्रा ब्लॉक मरार माली समाज के द्वारा एक ऑक्सीजन मशीन भेंट की गई ताकि कोई भी मरीज को कोई परेशानी ना हो वही हम आपको अवगत करा देवें कि अभी जब से कोरोना वायरस की दूसरी लहर सामने आई है वही अधिकतर लोग कोरोना वायरस के चपेट में लोग लगातार आते ही जा रहे हैं इसके लिए शासन प्रशासन के द्वारा अपने तरीके से हल भी निकाला जा रहा है साथ ही बहुत से संगठन व अन्य समाज के द्वारा अपने अपने तरीके से शासन प्रशासन की मदद भी की जा रही रही है और लालबर्रा कोविड सेंटर में हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मरार समाज द्वारा एक ऑक्सीजन मशीन भेंट की गई