क्षेत्रीय
06-Jun-2022

मध्यप्रदेश के कटनी जिले की माधवनगर पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने न सिर्फ बुजुर्ग महिला की हत्या की बल्कि उसने बुजुर्ग महिला के शव के साथ दुष्कर्म कर मानवता को तार तार कर दिया था... दरअसल पूरा मामला माधवनगर थाना क्षेत्र के गांधी मार्किट के पास का बताया गया जहां 2 जून की दरमियानी रात एक आरोपी चोरी की फिराक में एक घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे ही रहा था तभी घर में मौजूद अकेली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला कमला बाई उसे रोकने का प्रयास जिस पर आरोपी अविनाश बजाज ने उसे लात घुसे समेत अन्य चीजों से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी... और फिर उस बुजुर्ग महिला कमला बाई के शव के साथ दुष्कर्म जैसा दुष्कृत्य किया और मृतिका के शरीर में मौजूद सभी सोने चांदी के जेवरात समेत अलमारी में रखे नगद पैसे लेकर फरार हो गया...। वही घटना के दूसरे दिन माधवनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 450, 456 मामला दर्ज किया था... जिसके बाद पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी अविनाश बजाज की शिनाख्त कर उसे 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया वही आरोपी से मृतिका के चोरी किए गए सोने के कान के झुमके और नाक लौंग समेत नगदी बरामद किए है पुलिस की माने तो आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के कई मामले दर्ज थे।


खबरें और भी हैं