क्षेत्रीय
20-Jan-2021

1. छिंदवाड़ा से चलने वाली यात्री ट्रेने पिछले दस माह से बंद हैं जिसे छिंदवाड़ा जिले के लोगों को काफी परेशानी उठाकर मंहगा किराया वहन करके गंतव्य तक जाना पड़ता है। वर्तमान में जब सारे पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू किए जा चुके हैं ऐसे में छिंदवाड़ा से चलने वाली पेंचवेली फास्ट पेंसेंजर एवं पातालकोट एक्सप्रेस एवं आमला तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को फिर से शुरू करने के लिए परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक ने आज रेल मंत्री पियूष गोयल के नाम कलेक्टर को दिए ज्ञापन में मांग की है। 2 जिले में लोगों के द्वारा की जा रही लापरवाही भारी पड़ रही है जिले में अब भी बड़े पैमाने पर संक्रमित मिल रहे हैं। जिससे स्पष्ट है कि कहीं न कहीं सुरक्षा के उपायों को नहीं अपनाया जा रहा है। बुधवार को कोरानेा के 13 संक्रमित मिले हैं। सूत्रों के अनुसार फारेस्ट कालोनी खजरी चैक, चर्च कंपाउंड, श्रीवास्तव कालोनी, नई आबादी, मिश्रा कालोनी, परासिया के रावनवाड़ा, बोरगांव सौंसर एवं रामाकोना से संक्रमित मिले हैं। जिससे आइसोलेशन में ६६ सक्रिय कोरोना पाजिटिव भर्ती हुए हैं। 3 आईटीआई छिंदवाड़ा के प्रांगण में जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेले में 34 कंपनियों के द्वारा जिले के 2 हजार 587 युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर सौरव सुमन के निर्देशन में 9 दिसंबर से 20 जनवरी तक लगातार विभिन्न कंपनियों के सहयोग से 22 प्लेसमेंट शिविरों का आयोजन कर 6 हजार 854 युवाओं को पंजीकृत किया गया जिनमें से 2 हजार 587 युवाओं का चयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिये नियुक्ति पत्र जारी किए गए। इस अवसर पर। जिला पंचायत की प्रशासनिक समिति की प्रधान कांता ठाकुर , कलेक्टर सौरव सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंग नागेश, विवेक साहू, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमिताभ पांडे आदि मौजूद रहे। 4 चालान पेश करने के लिए जिस एएसआई ने 5हजार रुपए की मांग की थी। उसे आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा भी। और उसका चालान पेश भी हुआ और आज विशेष न्यायालय ने उन्हे सजा सुनाते हुए जेल भी भेज दिया। करीब 6 साल पहले घरेलू विवाद में लिखी गई रिपोर्ट में चालान पेश करने के लिए चैरई अंतर्गत हिवरखेड़ी चैकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक बोध सिंह चंदेल ने 5हजार मांगा था। जिसकी शिकायत आवेदक इंद्र कुमार वर्मा ने लोकायुक्त जबलपुर में की। लोकायुक्त द्वारा 4सितंबर 2014 को कार्रवाई करते हुए दोषी एएसआई को तीन हजार रूपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा । संपूर्ण विवेचना प्रकरण का अभियोग पत्र भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अंतर्गत विशेष न्यायालय छिन्दवाडा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दोष सिद्ध होने पर एएसआई को चार साल की सजा हुई। इस मामले में सबसे खास बिंदु यह था कि प्रकरण में दौरान विचारण फरियादी इंद्रकुमार वर्मा द्वारा न्यायालय में पक्षद्रोही हो जाने पर भी प्रकरण में जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक द्वारा शासन की ओर से प्रभावी पैरवी की। 5 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज छिंदवाड़ा शहर में स्थित आरोग्य मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कॉर्डियक आईसीयू ईकाई का लोकार्पण किया और हॉस्पिटल का अवलोकन किया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. अजयमोहन वर्मा ने बताया कि यहां विभिन्न प्रकार के बीमारियों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से इलाज की सुविधा है। इस मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक दीपक खंडेलवाल दौलत सिंह ठाकुर, शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर, नितिन जैन, अन्य चिकित्सकगण, नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे। 6 मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए एवं लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए सड़क सुरक्षा माह 2021 शुरु किया गया है जो कि 30 दिनों तक चलेगा। इस दौरान लोगो को यातायात नियमो के पालन करने की समझाइश भी दी जाएगी। शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर सौरव सुमन ने परिवार के लिए व्यक्ति की सुरक्षा के महत्व को बताते हुए सड़क में चलते हुए सभी को सतर्क एवम सावधान रहने की सलाह दी है। 7 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में जिला क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंडियन ऑयल ज्20क्रिकेट टूर्नामेंट मे जूनियर टीम ने एमसीए सिवनी ने जिला क्रिकेट संघ मंडला को 43 रनों से हराया। जबकि सीनियर टीम मास्टर स्ट्रोक नागपुर ने एल जी इंदौर को 7 विकेट से हराया।आज के मैच में मुख्य अतिथि इमरत चक्रवर्ती(एलजी) राहुल भसीन(किंग बैटरी) ,भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, संरक्षक(प्रतियोगिता) विवेक साहू बंटी प्रतियोगिता समिति अध्यक्ष नेमीचंद वर्मा जी आदि मौजूद रहे 8 जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड 16 में निर्माणाधीन पुलिया का कार्य धीमी गति से चलने के कारण राहगिरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है द्य नगर की यह पुलिया वार्ड 13, 14 ,15 जुन्नारदेव,के नागरिकों के लिए अति उपयोगी पुलिया है द्य जिसका शीघ्र निर्माण किया जाना जनहित में जरूरी है द्य इस मार्ग से अनेकों ग्राम पंचायतों के ग्रामीण आना-जाना करते हैं द्य निर्माणाधीन स्थल में अधिक पानी होने के कारण दुर्घटनाओं की भी संभावना है। ठेकेदार द्वारा वैकल्पिक मार्ग भी नहीं बनाया गया है जिससे राहगीरों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ रहा है द्य 9 चार दिन के प्रवास में आई छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके ने वैक्सीनेशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए सभी को अभी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा। सुश्री उईके चार दिवसीय प्रवास के दौरान पूर्व निर्धारित २३ जनवरी तक के कार्यक्रमों में शामिल होंगी। 10 पुलिस अधिक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन व सम्मान अभियान की नोडल अधिकारी उप पुलिस अधिक्षक कीर्ति नरवरिया के मार्गदशर्न मे महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु महिला सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम र्वल्ड विजन ए डी पी अमरवाड़ा व स्वंयसेवी संस्था कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति छिंदवाड़ा महिला एवं बाल विकास परियोजना अमरवाड़ा के द्वाराअमरवाड़ा विकास खंड के ग्राम हथोड़ा एवं हिरी मुकासा मे किया गया।इस अवसर पर श्यामल राव ने,पाक्सो एक्ट के मामलो मे पिड़िता को मिलने वाली पीड़ित प्रतिकर योजना से राशि कार्यस्थल पर लैंगिक शोषण अधिनियम 2013, आदि के बारे में बताया।


खबरें और भी हैं