शुक्रवार को आईएसबीटी स्थित नगर निगम सभागार में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों को भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इन संस्था के लोगों ने मिलकर राजधानी भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर लगातार काम किया है । और इनके इन छोटे-छोटे प्रयासों से राजधानी भोपाल में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता भी आई है । सुख के सम्मान समारोह में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया , नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी , स्वच्छता प्रभारी नगर निगम अपर आयुक्त एमपी सिंह , नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी प्रेम शंकर शुक्ला सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे । वही सम्मान पाने वाली रुचिका सचदेवा ने बताया कि उन्होंने अपनी सोसाइटी के लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता में कई नए कार्यों की शुरुआत की है ।