क्षेत्रीय
03-Apr-2021

मन में संकल्प और करने की इच्छा जब जागृत हो तो हर कार्य संभव है। इस बात को सार्थक कर रहे हैं शासकीय प्राथमिक शाला रिछोड़ा टापर प्राथमिक शिक्षक द्वारा पूरे लॉकडाउन के दौरान अपने दो पहिया वाहन से सवारी कर अपना शिक्षक धर्म निभाया है और अभी भी निभा रहे हैं जिस व्यक्ति के पास मास्क नहीं होता उसे निशुल्क मास्क प्रदान  कर कोरोना से बचाव के लिए अपील भी कर रहे हैं। श्री शुक्ला अब तक 3 हजार से अधिक मास्क का वितरण कर चुके है।आप इस शिक्षक के वाहन को देखिए जिसे इन्होंने चलता फिरता पुस्तकालय बना रखा है इस गाड़ी के एक तरफ बोर्ड भी लगा है चंद्र हास श्रीवास्तव सागर के पास ग्राम रिछोडा के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ है जहां वे नियमित शैक्षणिक गतिविधियां चला रहे है वही जब समय मिलता है तो शहर की उन बस्तियों में पहुंच जाते है जहां के बच्चे न तो ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है और न ही साधन संपन्न है


खबरें और भी हैं