क्षेत्रीय
24-Mar-2021

1 जिले में कोरोना के कहर से आज फिर पांच संक्रमितो के मौत की खबर है एक जानकारी के अनुसार कोरोनॉ पीड़ितों में से पांच ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही पिछले 3 दिनों में मरने वालों का आंकड़ा 12 हो चुका है। जिसमें आज फिर 34 संक्रमितों के मिलने की जानकारी मिली है। हालाकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार जिले में अब तक 3115 में से 52 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि 237 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है बता दें कि अब तो 881 सैंपल की जांच अभी भी लंबित है 2 मेडिकल कालेज के डीन जीबी रामटेके ने कोरोनॉ के बदलते स्ट्रेन के बारे में छिदवाड़ा वासियों को चेतावनी दी है कि साल भर में वायरस के रूप बदल गए होंगे जो काफी खतरनाक साबित हो सकते है । इसलिए कोरोनॉ गाइड लाइन का पालन करते हुए संक्रमण से बचना जरूरी है वही छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने भी जिले वासियों से मास्क एवम सोशल डिस्टेसिंग के पालन करने की अपील की है। 3 राजस्व निरीक्षकों के पद को अब डाइंग कैडर के पद घोषित किया गया है जिसके बाद अब राजस्व निरीक्षकों के पद से कर्मचारियों को बिना प्रमोशन ही रिटायर कर दिया जाएगा। राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार के पद पर प्रमोशन नहीं दिया जाएगा इस आदेश के विरोध में मध्य प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ की जिला इकाई के द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम रानी बाटड़ के हाथों ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने इस आदेश का विरोधकिया। 4 कोरोना संक्रमण बढ़ता है तब कभी थाली बजाते है तो कभी सायरन , लेकिन कोरोनॉ साल भर में भी समाप्त नही हुआ उलटे बढ़ता ही जा रहा है। जबकि देश प्रदेश की जनता को कई तरहः के नुकसान हो चुके है आज जिला कांग्रेस के द्वारा सनक दिवस मनाते हुए फवारा चैक में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विश्वनाथ पंकज शुक्ला आनंद बक्शी सहित वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे। 5 विगत माह 40 क्रेसरो को नियमो के विरुद्ध सन्चालन पर सीज किया गया था अब असेसमेंट के बाद उन पर जुर्माने की कॉरवाई चल रही है। दो क्रेसरो पर कलेक्टर सौरव सुमन के द्वारा 11 लाख का जुर्माना किया गया । साथ ही गिट्टी मुरुम का अवैध परिवहन करने वाले 1 डंपर 2 ट्रेक्टरों को राजसात भी किया गया। जिला खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि पट्टा छेत्र के बाहर चलने वाले क्रेसरो के विरुद्ध कॉरवाई की गई है। 6 नवेगांव के भतोडिया खुर्द केग्रामीण क्षेत्र के 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन निरूशुल्क लगाया जा रहा हैस मंगलवार व गुरूवार का दिन छोड़कर बाकी दिन सुबह 9रू00 से 5रू00 तक वैक्सीनेशन हो रहा है , वैक्सीनेशन सेंटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भतोडिया खुर्द, मनकुघाटी को बनाया गया है। 7 स्थानीय प्रशासन के साथ स्वास्थ विभाग का अमला मुस्तैदी से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है, उन्हें वैक्सीन निरूशुल्क लगाया जा रहा है, वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी नायब तहसीलदार पूर्णिमा खंडाइत, मेडिकल अधिकारी डॉ संजय भटकर कर रहे हैं आज 150 लोगो ने वेक्सीनेशन करवाया। 8 दमुआ-सहकारी समिति द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिए जा रहे राशन में पिछले एक वर्ष से अलग-अलग सोसाइटी की कई तरह की शिकायतें आ रही थी।कॉलरी कंजूमर सोसाइटी में 4 माह से चांवल का स्टॉक नदारद है इसीतरह, कभी तेल का तो कभी शक्कर का कोटा गायब हो जाता है द्य कभी सर्वर डाउन तो कभी मशीन में अंगूठे के निशान ही नहीं आते द्यकिसी न किसी बहाने राशन नही दिय्ये जाने की शिकायत दमुआ नायब तहसीलदार पूर्णिमा खण्डायत को दी गई तो उनके दखल के बाद लोगो को राशन मिला। 9 छोटे व मध्यम वर्गीय विद्यालयों की हालत खराब है, न तो अभिभावक फीस दे रहे है और न ही शाषन आरटीई की राशि दे रहा है इस पीड़ा को लेकर जिले के स्कूल संचालको ने कलेक्ट्रेट में पहुचकर गुहार लगाई जबकि जिला शिक्षा केन्द्र के एपीसी मनोज दुबे ने बजट आवंटन की कमी को कारण बताया। 10 कुंडीपुरा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रमोद शर्मा एएसआई बनाये गए।उन्हें स्टार लगाकर पदोन्नति दी गयी। इस दौरान कुंडीपुरा थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ ने प्रमोद शर्मा को मिठाई खिलाकर बधाई दी। 11 जन सहयोग प्रदान करते हुये सर्वोदय अहिंसा अभियान के तहत ष्कहान शताब्दी वर्षष् के अंतर्गत अष्टान्हिका महापर्व की खुशी में अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं जिनयम कन्ट्रेक्सन द्वारा अमरवाड़ा जेल के सहायक जेल अधीक्षक एडवर्ड स्वामी को सिलाई मशीन भेट किया। 12 नगर निगम सभा सभा कक्ष में आज समय-सीमा की बैठक रखी गई। जिसमे कई एजेंडा सहित विशेष रूप से पानी को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान नगर निगम आयुक्त हिंमाशु सिंग, कार्यपालन यंत्री एनएस बघेल, कार्यपालन यंत्री ईस्वर सिंह चन्देली मौजूद रहे। 13 आज कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों को कोरोनॉ के बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए,कलेक्ट्रेट परिसर मव सायरन बजाकर संकेत दिया। इस अवसर पर ज्वाइंट कलेक्टर अजीत तिर्की सहित कलेक्टर परिसर के ही कर्मचारी एवं अधिकारी गण उपस्थित थे। 14 जुन्नारदेव पुलिस थाना परिसर में एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई द्यजिसमें कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए धूरेडी के दिन सार्वजनिक होली मिलन समारोह पर प्रतिबंध रखने का निर्णय लिया गया। द्यबैठक में तहसीलदार रेखा देशमुख एसडीओ पुलिस एसके सिंह थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू ,आदि उपस्थित रहे 15 दुर्गवाडा से करजई ग्राम तक 1600 मीटर पक्की डामर रोड एवं एक रपटा आरईएस से निर्माण किया जा रहा है जिसमे करजई एवं दुर्गवाडा के ग्रामीणों द्वारा ठेकेदार कैलाश सिंह पर घटीया निर्माण करने का आरोप लगाया । जिसकी ग्रामीणों के द्वारा उच्च अधिकारियों से लेकर ग्रामीणों ने सी.एम हेल्पलाइन मे भी शिकायत की गयी है । 16 शहीद दिवस के अवसर पर शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविधालय छिंदवाडा प्राचार्य डॉ अमिताफ पांडे,एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगमोहन पुषाम, डॉ लक्ष्मीकांत चन्देला , डॉ शालिनी पाटिल के मार्गदर्शन मे राष्ट्रीय सेवा योजना वरिष्ठ स्वयं सेवक सतीश धुर्वे, नवीन जुम्हारे, सोहित डेहरिया, बलराम उईके, शिवम प्रजापति, विवेक सरयाम, शिवसिंह डेहरिया, विक्की उईके वरिष्ठ स्वयं सेविका आरती मुर्रापे, मालती धुर्वे ने शहीद स्मारक मे जाकर साफ सफाई कर श्रद्धांजलि दी।


खबरें और भी हैं