क्षेत्रीय
25-May-2021

कोरोना से बचाव के लिए राजधानी भोपाल की जनता के लिए स्मार्ट सिटी ने निरामयम एप तैयार किया है इस एप के माध्यम से कोरोना से ठीक हुए मरीजों को पोस्ट कोविड केयर से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस एप में न सिर्फ पोस्ट कोविड बल्कि, कोविड टेस्ट रिपोर्ट, अस्पतालों में आइसोलेशन, ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की उपस्थिती का पता चल सकेगा. साथ ही मरीज सायकॉलॉजिस्ट, फिजियो, फिजिशयन समेत मौजूदा दौर में आ रही दिक्कत को लेकर डॉक्टरों से सीधे बातचीत और कंसल्ट कर सकेंगे.. स्मार्ट सिटी सीईओ आदित्य सिंह ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया जारी है। इसमें कई दूसरे फीचर्स भी जोड़ने पर विचार चल रहा है।


खबरें और भी हैं