निजी हॉस्पिटल में भर्ती एक युवक आईसीयू के अभाव में दम तोड़ गया। युवक के भाई राहुल द्वारा एक वीडियो भी जारी करते हुए गुहार लगायी जिसमे कुछ ग्रुपो में लोगो ने मदद करने के लिए कहा भी। लेकिन मदद नही मिलने के कारण , राहुल के भाई की मौत हो गई। अभी भी कई लोगो की हालत खराब होने पर आईसीयू तक की व्यवस्था नही हो पा रही है। बता दे कि आज भी रविवार के दिन कोरोनॉ प्रोटोकॉल से 21 लोगो का अंतिम संस्कार किया गया। अमरवाड़ा के कई गेहूं खरीदी केंद्रों में बारदानों की कमी होने की वजह से किसान अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर निर्धारित समय पर नहीं बेच पा रहे हैं। सेवा सहकारी समिति घोघरी में गेहूं बेचने गए एक किसान ने बताया कि वह विगत 6 दिनों से अपने गेहूं तुलने का इंतजार कर रहा है, परंतु बारदाना उपलब्ध ना होने की वजह से उसका गेहूं नहीं तुल पा रहा है। किसानों द्वारा खाद्य निरीक्षक अंजू मरावी से शिकायत करने पर उन्होंने बारदानों की कमी के चलते कुछ कर पाने में असमर्थता जताई। ऐसी ही स्थिति मार्केटिंग सोसायटी अमरवाड़ा, सेवा सहकारी समिति,अमरवाड़ा,सेजा, छुई,खिरेटी, बड़ेगाव, सिंगोड़ी के खरीदी केंद्रों में भी बन रही है । पांढुरना नगर के ड्राइटेक फूड प्रोसेसिंग कंपनी में विगत दिनों 23अप्रैल को हुए केमिकल ब्लास्ट में घायल नरेंद्र बड़नगरे की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई । यह इस ब्लास्ट में हुई चौथी मौत है, इसके पूर्व कंपनी के 3 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है अब ब्लास्ट में घायल चारों कर्मचारियों की मौत हो चुकी है पुलिस ने धारा 338, 285, के तहत कंपनी संचालक एवं मैनेजर पर मामला दर्ज कर लिया है। विगत 27 मार्च से कृषि उपज मंडी कुसमेली में छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए काम बंद रखा गया, जिसे दो बार आगे भी बढ़ाया गया । एक बार फिर छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ आगामी 14 मई तक कुसमेल ईमंडी के परिसर में नीलामी कार्य से विरत रहेगा । इस बात की जानकारी छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक कुमार शुक्ला ने दी है कि संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मंडी में नीलामी कार्य नहीं किया जाएगा। इस बीच लाकडाउन के नियमो का पालन किया जाएगा। सोनपुर बस्ती एवं सोनपुर मल्टी में पानी इन दिनों धर्म टेकरी फिल्टर प्लांट के माध्यम से करीब 12 किलोमीटर का सफर तय करके पहुंचता है। लेकिन इन दिनों पानी की आपूर्ति एक बार फिर अनियमित हो गई जिससे कोरोना एवम लॉक डाउन के समय हालात बिगड़ भी सकते हैं यहां बता दें कि यदि जल्द ही पानी की सप्लाई की व्यवस्था नहीं की गई तो टैंकरों से पानी लेने के लिए जो भीड़ लगेगी वह संक्रमण को फैलाने के लिए जिम्मेदार हो सकती है इस संबंध में निगम उपयंत्री विवेक चौहान ने बताया कि बोरिया के पास रिलायंस कंपनी ने पाइपलाइन तोड़ दिया है जिससे पानी की सप्लाई में परेशानी हो रही है।