क्षेत्रीय
28-May-2021

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर पहुँचे जहा उन्होने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक ली.. इस मौके मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई है। जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों तथा आम नागरिकों के समन्वित प्रयासों से यह संभव हो पाया है। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट निरंतर घटता जा रहा है। लगातार कम हो रहे कोरोना संक्रमण मे थोड़ी सी लापरवाही भी पूरे प्रयासों को प्रभावित कर सकती है, इसलिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है। चौहान ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक पीड़ित परिवार की हरसम्भव मदद करेगी। इस दौरान भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी सहित अन्य विधायक तथा जनप्रतिनिधियों ने अनलॉक के लिए सुझाव दिए।


खबरें और भी हैं