गुणवत्तापूर्ण कार्य के दिये निर्देश पुलिस ने गुंडा बदमाश पर की धरपकड़ मौसम का स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर, बढ़ रही बीमारी बालाघाट शहर में मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा विकास की आधारशीला रखने के बाद विकास कार्यो की गति मिली है। जिसके चलते जहां साढ़े 3 करोड़ रूपये की लागत से गौरव पथ का मरम्मतीकरण कार्य प्रारंभ है, वहीं सेन चौक से मोक्षधाम तक भी सीसी सड़क का कार्य शुरू हो गया है। गत दिवस आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन के कहने पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिह ठाकुर और पूर्व पार्षद राजेश लिल्हारे ने गौरव पथ में चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान पीडब्ल्युडी विभाग के इंजीनियर, ठेकेदार और रहवासी उपस्थित थे। बालाघाट। त्रि-स्तरीय पंचायत की आचार संहिता लगने के बाद अब धीरे धीरे प्रशासन एक्शन मोड में आना श्ुारू हो गया है और इसी के मद्देनजर आगामी नगरीय निकाय चुनाव पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुये शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्रो मे की गई सघन काम्बिंग गस्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ द्वारा आगामी नगरीय निकाय/पंचायत चुनावो को दृष्टिगत रखते हुये परिशांति कायम रखने हेतु गुण्डा बदमाशो तथा माननीय न्यायालय से जारी स्थाई वारंटी गिरफ्तारी वारंटी की पृथक-पृथक टीम बनाकर कार्यवाही किये जाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक विजय डाबर को निर्देशित किया गया । बालाघाट. इन दिनों मौसम में हो रहे परिवर्तन से स्वास्थ्य पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मौसम ठंडा गरम होने से बीमारी बढ़ रही है जिससे अस्पताल में उल्टी व दस्त के मरीज अधिक आ रहे है, जिससे जिला अस्पताल का मेडिकल वार्ड हाऊसपुल चल रहा है। मरीजों की सं या अधिक होने से उन्हें नीचे बैड दिया जा रहा है। अस्पताल में ओपीडी के समय भी मरीजों की जांच कराने के लिए कतार लगी रहती है। . मायल में कार्य करने के दौरान किसी घातक दुर्घटना की आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को सितापठौर खान प्रबंधन ने ‘मॉक ड्रिल’ (अभ्यास) का आयोजन किया गया। सितापठौर मायल परिसर में ब्लास्टिंग व अन्य कार्य की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की आपात स्थिति पैदा की गयी व उससे कैसे निपटा जाता है इसका पूरा लाइव दृश्य भी दिखाया गया। खान प्रबन्धक बी एस कारपे ने बताया कि मायल में पहली बार इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस मॉक ड्रिल में , तिरोड़ी पुलिस, अस्पताल और एंबुलेंस सेवा समेत अन्य ने भाग लिया।इस कार्यक्रम में सेफ्टी इंचार्ज दीपक रत्नपारखी, चिकित्सा अधिकारी भारती रंगारी,तिरोड़ी थाना प्रभारी चैनसिंग उइके सहित मायल के अधिकारी व कर्मचारी मवजूद रहे बालाघाट। महाकौशल जनजागृति शाहिरी संघ बालाघाट की बैठक शहर के नूतनकला निकेतन में आयोजित की गई। बैठक पूर्व विधायक किशोर समरीते व शाहिरी संघ के अध्यक्ष गौरीशंकर मोहारे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक के दौरान शाहिरी संघ के कलाकारों के समक्ष आ रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। कलाकारों ने शासन की योजना का लाभ जिले के कलाकारों को नहीं मिलने पर नाराजगी भी जताई और कलाकारों को योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की गई। पद्म विभूषण मानवतावादी गुरू परम पूज्य श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग बालाघाट केंद्र द्वारा चार दिवसीय हैप्पीनेस योग शिविर;आनन्द अनुभूति कार्यक्रमद्ध का आयोजन 2 जून से 5 जून रविवार तक आयोजित किया गया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रशिक्षक सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि श्री श्री के अनुसार हिंसा मुक्त समाजए रोग मुक्त शरीरए संभ्रान्ति मुक्त मनए शंका रहित बुद्धिए सदमा रहित स्मरण शक्तिए शारिरीक क्षमतायुक्त शरीर और एक दु:ख रहित आत्मा प्रत्येक व्यक्ति का जन्मसिद्ध अधिकार है। इसी उद्देश्य के साथ शिविर के माध्यम से सांसारिक व अध्यात्मिक ज्ञान एवं योगए ध्यानए प्राणायाम के साथ विश्वविख्यात सुदर्शन क्रिया की प्रक्रियाओं को मनोरंजक क्रियाओं एवं आपसी संवाद के जरिये सिखाया जाता है ।