क्षेत्रीय
22-May-2022

4 दिवसीय प्रवास पर जिले के सांसद नकुल नाथ नागपुर से सड़क मार्ग से पहुंचे छिंदवाड़ा जिले के सौसर विकासखंड पहुँचे। जहां पर उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। नागपुर से छिन्दवाड़ा आगमन के दौरान सांसद नकुलनाथ का मार्ग में आने वाले विधि ग्रामों में कांग्रेस के पदाधिकारी, सदस्य व नगरीय व ग्रामीण जन ने हार्दिक स्वागत किया। नकुलनाथ ने सभी से सौजन्य भेंट कर क्षेत्रवासियों का हाल जाना। सांसद नकुलनाथ ने अपने सौंसर आगमन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सौंसर के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नकुलनाथ ने कहा कि इस सत्र में मैं पहले कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन कर रहा हूं। और मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे कांग्रेस परिवार के सदस्य नये कार्यालय के साथ ही नई ऊर्जा के साथ अपना कार्य करेंगे। सांसद ने अपने कहा कि आने वाले समय में त्रिस्तरीय पंचायती राज व नगरीय निकायों के चुनाव सम्पन्न होने जा रहे हैं। इम इन चुनावों को बिल्कुल भी हल्के में न लें क्यूंकि यह अत्याधिक महत्वपूर्ण चुनाव है। इन चुनावों को आप को लोकसभा व विधानसभा चुनावों को सेमीफाइनल मान कर चलें परन्तु यह भी याद रखें कि इन चुनावों का विजेता भोपाल या दिल्ली नहीं जाता बल्कि यह अपने ही नगर या ग्राम में अपनों के बीच रहकर अपनों की सेवा करता है और यही कांग्रेस की मजबूत नींव है। सांसद नकुल नाथ के साथ प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया भी मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 4 दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुचे है । बीजेपी और शिवराज सिंह की बयानबाजी को लेकर कमलनाथ ने तंज कसा, कहा सरकार अब सिर्फ ठेला चलायेगी , खिलौने ही बाटेगी । वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कमलनाथ ने पत्रकारो से चर्चा में कहा कि ''हम पहले दिन से ही कह रहे थे कि मध्यप्रदेश में बगैर ओबीसी आरक्षण के पंचायत व नगरीय निकाय के चुनाव नहीं होना चाहिये, सरकार इसको लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये। हमने ओबीसी आरक्षण को लेकर सदन में भी लड़ाई लड़ी थी और उसके बाद सदन में सर्वसहमति से यह प्रस्ताव भी पारित हुआ था, कि मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण के बगैर पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव नहीं होना चाहिये। ओबीसी वर्ग से उनका जो हक छिना गया था, उसकी दोषी शिवराज सरकार थी.''यदि भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार समय पर ट्रिपल टेस्ट की सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का पालन कर देती, आधी-अधूरी रिपोर्ट कोर्ट में पेश नहीं करती तो यह स्थिति कभी भी नहीं बनती लेकिन शिवराज सरकार ओबीसी वर्ग का हक छीन जाने के बाद नींद से जागी. आज सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के मामले में राहत प्रदान करने का निर्णय दिया है। उसका हम स्वागत करते हैं केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटा दिया है जिसके बाद पेट्रोल 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा। इस बात पर कमलनाथ ने उदाहरण देते हुए कहा कि 50 रुपए पेट्रोल बढ़ा देना और 7 रुपए कम कर देने से पीठ नही थपथपाई जा सकती। पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह का जन्मदिन रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों के द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। जन्मदिन पर शहर में 14 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। वृंदावन लॉन बोहता रोड पर निशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा जिला अस्पताल और वृद्ध आश्रम में फल वितरण,भाजपा कार्यालय में अल्पाहार, फव्वारा चौक में जल पात्र वितरण, मंदिरों में पूजन, वृंदावन लॉन में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन भी हुआ। छिंदवाड़ा इतवारी पैसेंजर में 13 मई को इतवारी रेलवे स्टेशन में एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला हो गया। जिसमें सिरफिरे युवक के द्वारा बुजुर्ग से 10 रुपये भीख मांगी गई थी। लेकिन जब बुजुर्ग ने 10 रुपए देने से इंकार कर दिया। तो उक्त युवक के द्वारा धारदार ब्लेड से बुजुर्ग के पेट में वार किया गया। जिसके बाद स्थानीय रेलवे पुलिस ने गंभीर अवस्था में बुजुर्ग को नागपुर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जहां पर 9 दिन वेंटिलेटर में रहने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। रेलवे पुलिस में इस मामले में नागपुर में रहने वाले आरोपी सुनील बालकृष्ण रावत को गिरफ्तार किया है जबकि बुजुर्ग के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस मृतक बुजुर्गों के परिजनों की तलाश कर रही है। कमली वाले बाबा की दरगाह के पास खुले मैदान में रहकर गुजर बसर करने वाले एक भिखारी ने 90 हजार रुपए नगद देकर मोपेड वाहन खरीदा है। इतना ही नहीं वाहन खरीदने के बाद भिखारी के द्वारा उसे नियमित भीख देने वाले दानदाताओं को मिठाई भी खिलाई गई है। अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम में रहने वाले संतोष साहू और उसकी पत्नी मुन्नी बाई कई सालों से शहर में आकर रह रहे थे। आंशिक विकलांग होने के कारण संतोष साहू ट्राईसाईकिल में बैठकर भीख मांगते थे। जिसमें उनकी पत्नी ट्राई साइकिल पर धक्का मारती थी। लेकिन पत्नी की तबीयत खराब होने के बाद संतोष साहू ने मोपेड वाहन खरीदने का फैसला लिया। और अब दोनों पति पत्नी मोपेड में सवार होकर शहर में भीख मांग रहे हैं। संतोष साहू ने चर्चा में बताया कि उनकी पत्नी मुन्नी बाई भीषण गर्मी में ट्राई साइकिल पर धक्का मारती थी। जिसके कारण पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी उसके उपचार में 50 हजार रुपए का खर्चा आया था इसी कारण पत्नी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उसने मोपेड़ वाहन खरीदा है।इससे पहले छिंदवाड़ा की गलियों में बार कोड से पैसे लेने वाला भिखारी भी सुर्खियां बटोर चुका है। अब लोगों से पैसे मांगकर दोपहिया वाहन खरीदने वाले यह दंपती सुर्खियां बटोर रहे है। नौ दिवसीय अखंड संगीतमय सीताराम संकीर्तन का आयोजन दशहरा मैदान में चल रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सीताराम संकीर्तन करने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं। यहां पर भगवान श्री राम का आकर्षक दरबार सजाया गए हैं। जहां साधु संतों की उपस्थिति में संगीतमय संकीर्तन किया जा रहा है। शिव नगर कॉलोनी, शिव मंदिर के सामने विकास कार्य कराने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के द्वारा 2 लाख रुपये विधायक निधि से प्रदान किए गए। विकास कार्यों का भूमि पूजन आज क्षेत्रवासियों के द्वारा किया गया। छिंदवाड़ा शहर में लगातार दूसरे दिन भी पानी की किल्लत से क्षेत्रवासियों को परेशान होना पड़ा। नगर पालिक निगम के द्वारा क्षेत्र में पेयजल टैंकर से पानी की आपूर्ति की गई। जबकि शहर के लगभग 11 से ज्यादा बड़े रिहायशी इलाकों में पेयजल सप्लाई बाधित रही। निगम के द्वारा 40 टैंकरों से पानी की सप्लाई क्षेत्र में की जा रही है जिसमें टैंकर रोजाना 100 फेरे लग रहे है। गौरतलब है कि बीते दिन सीवरेज का काम करने वाली लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा बोदरी नदी के पास पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन तोड़ दी गई थी। जिससे आधे शहर में पेयजल पूर्ति का संकट खड़ा हो गया है।


खबरें और भी हैं