क्षेत्रीय
06-Apr-2022

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मनरेगा में विकास कार्यों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया ने करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि गोहद पंचायत में 500 करोड रुपए की राशि मनरेगा के विकास कार्यों के लिए जारी की गई, यह जानकारी मिलने के बाद जब जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया ने क्षेत्र विभिन्न गांव का भ्रमण किया तो उन्होंने देखा कि मनरेगा के तहत राशि निकालने के बावजूद भी पंचायत के सरपंचों और सचिवों के द्वारा विकास कार्य नहीं कराए गए हैं। जिसको लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए पंचायत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, साथ ही भिंड कलेक्टर सतीश कुमार एस और आयुक्त नरेगा को पत्र लिखकर दोषियों पर कार्यवाही करने की बात भी कही है।


खबरें और भी हैं