क्षेत्रीय
13-Feb-2021

1 जिले भर में सेवा सहकारी समिति के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विगत कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिसका सीधा असर गरीब मजदूरों को राशन न मिलने से रहा है तो वहीं दूसरी ओर लालबर्रा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के किसानों को अपनी रबी फसल में डालने हेतु रासायनिक उर्वरक जिनमें यूरिया, डीएपी, सुपर फास्फेट, अमोनियम सल्फेट जैसे विभिन्न उर्वरकों के लिए सोसायटीओं सहित अन्य रसायनिक दुकानों के इर्द-गिर्द भटकना पढ़ रहा है। खाद्य न मिलने से किसान परेशान शनिवार को लालबर्रा स्थित मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ उर्वरक के भंडारण केंद्र( वेयर हाऊस) में खाद्य के लिए क्षेत्र के किसान पहुंचे थे किंतु खाद्य नहीं मिलने के कारण किसान भारी आक्रोश में नजर आए जिसका मुख्य कारण यह माना जा रहा हैं बाईट - 1. मनीष अडमे युवा किसान 2. विनोद किसान धरपीवाडा 3. कौसिक मैडम वेयर हाउस प्रभारी 2 वन विभाग के अंतर्गत पश्चिम लांजी के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने वन अमले के साथ शनिवार को सीहारी गांव से एक ट्रक में ले जा रहे बबूल प्रजाति की अवैध लकड़ी को जप्त करने मे सफलता हासिल की है। उक्त कार्यवाही मे लकड़ी से भरे ट्रक को जप्त कर लिया गया है। तथा आरोपी के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। 3 लामता थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरबोडी के जंगल में एक बुजुर्ग व्यक्ति का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव पुलिस ने बरामद किया। जहां पुलिस ने शव बरामद कर मामले को जांच विवेचना में लिया है। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक नंदकिशोर चौधरी ग्राम डोंगरबोडी थाना लामता के निवासी है जिनका शव जंगल में पेड से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। 4 बालाघाट जिले के लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत नगपुरा स्थित बजरंग चौक में गत 7 फरवरी से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह जारी है। जिसका समापन 15 फरवरी को हवन पूजन एवं महाप्रसादी वितरण के साथ किया जायेगा। इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह में डोगरगढ़ धाम से पहुंचे परम पूज्य मुकुंद श्री कृष्ण जी महाराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण की जीवन गाथाओं पर संगीतमय कथा वाचन दिया जा रहा है और प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे एवं रात 8 बजे से 11बजे तक जारी रहता है । 5 प्रदेश मे जैसे ही सत्ता परिवर्तन हुई इसी दौरान सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियेा के द्वारा अपने चहेते अधिकारियो को बुलाने का सिलसिला शुरू हुआ। जबकि बालाघाट नगर पालिका में तात्कालीन सीएमओं दिनेश बाघमारे का स्थानांतरण कर सिवनी के बरघाट जनपद पंचायत मे कर दिया गया और सतीश मटसेनिया को बालाघाट नगर पालिका का सीएमओं का पदभार सौपा गया था। जिसके बाद बाघमारे उच्च न्यायालय जबलपुर की शरण मे जाकर स्टे तो ला लिया था। लेकिन इस उच्चन्यायालय के स्टे का आदेश को जिला कलेक्टर के द्वारा नही माना गया तथा आदेश की अवमानना करने पर श्री बाघमारे पुनरू उच्चन्यायालय के द्वारा दिया गया स्टे का आर्डर के खिलाफ और जिला कलेक्टर दीपक आर्य के विरूद्ध उच्च न्यायालय पहुचकर याचिका दायर किया। जहां से जिला कलेक्टर को नोटिस जारी किया गया। 6 राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एनजीटी ने प्रदेश के तालाबो पर किए गए अतिक्रमण से सम्बधित याचिकाओं के मध्य नजर तालाबो को सरंक्षित व सुरक्षित करने के उद्देश्य से उन्होने शासन व प्रमुख सचिव को निर्देशित किया था कि तालाबों को संरक्षित किया जाए और तालाबों का सीमांकन किया जाए। इस पर प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता पर एक कमेटी भी बनाई गई थी। उस कमेटी ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया था कि उनके जिलो में तालाबों की स्थिति व उन पर किए गए अतिक्रमण व मूल रकबे की स्थिति की रिपोर्ट पेश करें। एनजीटी के दिए गए निर्देशों के परिपेक्षों मे प्रदेश के अनेक जिलो से तालाबों की स्थिति के संबध में कलेक्टरो ने रिपोर्ट पेश की लेकिन जानकारी मिली है कि बालाघाट के कलेक्टर की ओर से एैसी कोई रिपोर्ट शासन को प्रेषित नही की गई है। 7 नगर के साई मन्दिर रोड से लेकर लालबर्रा रोड तक सड़क के एक ओर हाईमास्क एलईडी मास्क का शुभारंभ खनिज विकास निगम के नपाध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल ने बटन दबाकर एलईडी लाइट को चालू किया।जिसके बाद यह मार्ग लाइट से जगमगा उठा।इस अवसर पर सेकड़ो नागरिकों में खुशी झलक उठी।जिसके बाद विधायक प्रदीप जायसवाल व नगर पलिका को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।इस अवसर पर विधायक प्रदीप जायसवाल ने मीडिया से चर्चा के द्वराना बताया की पिछले ३-४ माह से नगर पालिका के जितने भी कार्य रुके हुए थे।लगभग २ सालों से मोक्षधाम का काम रुका हुआ था वह भी हमने चालू करवाया।इंडोर स्टेडियम का काम बंद था वह भी हमने चालू करवाया।हमने लगभग शासन से ३ करोड़ रुपये की राशि लाकर शहर का काम करवाया। 8 बालाघाट श्री संघ के प्रबल पूण्य उदय से शासन प्रभावक मधुर भाषी नमिऊंण तीर्थ प्रणेता खरतरगच्छाचार्य प पू श्री जिन पियूष सागर सूरीश्वर जी , बालाघाट गौरव कांकरिया कुलदीपक प पु श्री समर्पित रत्न सागर जीआदि ठाणा का शनिवार को प्रथम बार बालाघाट की पुण्य धरा पर भव्य मंगल प्रवेश हुआ आचार्य भगवन के मंगल प्रवेश पर पूरे नगर को भव्य रूप से सजाया गया था जगह जगह आचार्य भगवन की स्वागत किया गया आचार्य बनने के बाद गुरूवर के प्रथम नगर आगमन के लिए पूरा संघ समाज उत्साहित होकर उनकी अगवानी हेतु समय से पूर्व ही जयस्तंभ चौक पहुच चुका था श्रीसंघ के साथ आचार्य भगवन ने भव्य शोभायात्रा के साथ नगर प्रवेश किया जयस्तम्भ से शुरू हुआ जुलुस आंबेडकर चौक हनुमान चौक नया सराफा मुख्यमार्ग से होते पार्श्वनाथ भवन पंहुचा भवन में आचार्य भगवन पियूष सागर म सा,सम्यकरत्न सागर , बालाघाट कुलदीपक समर्पित रत्न सागर के मंगल प्रवचन हुए।


खबरें और भी हैं