क्षेत्रीय
27-Mar-2021

बिना अनुमति के अवैध कब्जा कर माफियाओं ने बना ली कालोनी बिल्डर्स को नोटिस जारी करने पर भी नियमो को ताक पर रखकर किया जा रहा काम मंत्री कावरे ने करोड़ो के विकास कार्यो की क्षेत्रवासियो को दी सौगात प्राथमिक शाला मटकाटोला में नही हो रहा शासन के नियमों का पालन संकुल प्राचार्य ने प्रधान पाठक को किया कारन बताओ नोटिस जारी बिल्डर्स को नोटिस जारी करने पर भी नियमो को ताक पर रखकर किया जा रहा काम बालाघाट। जिले के तहसील मुख्यालय वारासिवनी नगर में तथा नगर से ५ से १० किलोमीटर के दायरे में सरकारी और निजी जमीन पर अवैध कब्जा कर उस पर बिना अनुमति के निर्माण कार्य करने तथा कॉलोनी डेवलप करने की आड में भू माफियाओं का आतंक चल रहा है। ऐसी ही विसंगतियों के चलते वारासिवनी नगर में रामपायली मार्ग पर स्थित बड़ी नहर एवं आमा तालाब के मध्य की निजी भूमि पर लगे वृक्षों को काट दिया गया भूमि की मेड को समतल कर वहां पुलिया का निर्माण कर दिया गया एवं नगर पालिका द्वारा बनाई गई नाली को तोडकर उसका रूख मोड दिया गया निजी भूमि पर लगभग ८ फीट गहराई को मिट्टी से पाटकर जमीन समतल कर दी गई। मंत्री कावरे ने करोड़ो के विकास कार्यो की क्षेत्रवासियो को दी सौगात बालाघाट। म प्र शासन के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर कावरे की अध्यक्षता एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में हट्टा के नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल भवनों का लोकार्पण किया गया। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि उनके द्वारा परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को कराया जा रहा है। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र शिक्षा के मामले में अग्रणी बनेगा। नवेगांव से देवगांव रोड का टेंडर हो चुका है। हट्टा से सालेटेका सडक का कार्य मई के प्रथम सप्ताह का पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। संकुल प्राचार्य ने प्रधान पाठक को किया कारन बताओ नोटिस जारी किरनापुर। किरनापुर से २ किमी दूर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला मटकाटोला (हिर्री) के शिक्षक कोरोना महामारी में शासन की गाईड लाईएवं मप्र राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशों पालन नहीं करने पर प्रधान पाठक लेखराम न्यायकर, शिक्षिका श्रीमती खेमलता सोनवाने को कारन बताओं नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार शासन के द्वारा कक्षा १ से ८ तक ३१ अपै्रल तक बंद रखने के निर्देश दिये गये है। एवं बच्चों को घर में मुहल्ला क्लासेस लगाने के निर्देश शिक्षकों दिये गये है, लेकिन शिक्षकों के द्वारा शासन के निर्देशों का पालन न करते हुए लापरवाही बरती जा रही है और बच्चो को बस्ता लेकर शाला बुलवाया जा रहा है। २४ मार्च को प्राथमिक शाला मटकाटोला में शिक्षक, शिक्षिका के द्वारा शाला परिसर मे गणवेश में बच्चो अपने बुलाया गया। साथ ही इस दौरान स्कूल में ताला लगा होने से बच्चे बैग रखकर घुम रहे थे, जिसकी सूचना प्रधान पाठक लेखराम न्यायकर, शिक्षिका खेमलता सोनवाने को दी गई। ११ वर्षो के जख्म को कैसे भर पायेगी एक दिन की चौपाल बालाघाट। बैहर विकासखंड का अति-नक्सल प्रभावित दुगलई इन दिनो प्रशासनिक टीम के निरिक्षण करने से सुर्खियों में है। जहां जिला पंचायत सीईओ व अन्य विभागो की टीम ने जायजा लेकर यहां जल्द ही विकास की ईबारत लिखने की बात कही है। लेकिन आपको बताए विकास से पिछडा दुगलई गांव और यहां के वांशिदे अनाथ सी जिंदगी गुजार रहे है। हमारी टीम ने प्रशासनिक अमले के दौरे के दूसरे दिन दुगलई का दौरा किया और ग्रामीणो से उनके हालात के संदर्भ में चर्चा की, जहां यहां शराब की चुसकीयो में डूबे आदिवासी ग्रामीणो ने औपचारिक चर्चा में अपना दर्द झलकाते हुए कहा कि हम यंहा जिंदा है यही हमारा विकास है। बिना दस्तुर और फेरो के हो जाते एक दूजे के उम्र की कम लड़कियां भी पति -पत्नि के समान रहकर करती है जीवन व्यापन बालाघाट। जिले के अति-नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बसा एक ऐसा गांव जहां बेटियां बिहाई नही जाती और ना तो बिदा की जाती है और ना ही किसी दूसरे गाव से बहु बिहाकर घर लायी जाती है। गांव के लड़कियों की उम्र भले ही कम हो लेकिन वे एक दूसरे के साथ पति पत्नी की तरह रह सकते है और इस रिश्ते को पूरे गांव व समाज की ओर से दंपत्ति की मान्यता मिलती है। बिन फेरे,हम तेरे की यह अनोखी परंपरा आज भी इस गांव में बरकरार है। जहां कभी बारात नहीं सजती बल्कि मन ही मन दो दिलों के तार आपस मे जुड जाते है। ------------------------------------ जिले की पहली महिला आटो चालक पूनम बनी प्रेरणा स्त्रोत बेटियां पिता का दर्द और तकलीफ बेटों की तुलना में ज्यादा महसूस करती है और उसे दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। पूनम भी अपने पिता की समस्या को अच्छी तरह से समझने लगी है और उसे पता चल गया है कि दो पैसे कमाने के लिए कितना परिश्रम करना पड़ता है। परिवार का खर्च चलाने के लिए पूनम भी अपने पिता का हाथ बंटाती है और वह अपने पिता की तरह आटो चलाकर सवारी ढोने का काम करती है। केंद्र सरकार तीन काले कानून को ले वापस - हिना कावरे जाम में कांग्रेस कमेटी का किसान यात्रा का हुआ आयोजन जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत जाम में कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में जाम बाजार चौक में शनिवार को किसान यात्रा आम सभा का आयोजन किया गया। किसान यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के द्वारा तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में एवं पेट्रोल डीजल रसोई के तथा खाद्य सामग्री का अंदन दूध बढ़ती महंगाई के विरोध के साथ ही ग्रामीण जनों की समस्याओं के आवेदन प्राप्त कर या तो उचित कदम उठाने के प्रयास किए जाएंगे साथ ही केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर करते हुए कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है आम जनों का शोषण कर रही है किसानों की जन विरोधी सरकार है


खबरें और भी हैं