क्षेत्रीय
26-May-2021

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राजधानी भोपाल स्थित अपने बंगले पर काले झंडे लगाए हैं । जिसकी उन्होंने बाकायदा ट्वीट कर जानकारी भी दी है । उन्होंने फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ किसानों के धरने को आज 6 महीने पूरे हो रहे हैं मैं मोदी जी से अनुरोध करूंगा कि वह किसानों की मांग मांग कर तीनों कानून वापस ले । गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह ने कृषि कानून के विरोध में किसानों के आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर अपने बंगले पर काले झंडे लगाकर विरोध दर्ज कराया है ।


खबरें और भी हैं