राष्ट्रीय स्वयं संघ के द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला गया। जो उत्कृष्ट स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर आ बेडकर चौक, कालीपुतली चौक से मेन रोड होते हुये महावीर चौक से हनुमान चौक होते हुये वापस उत्कृष्ट स्कूल मैदान पहुंच संपन्न हुआ। इस संबंध में श्री रंग देवरस ने बताया कि कोरोना काल के दौरान पथ संचलन नहीं निकाला गया था। रविवार को उत्कृष्ट स्कूल मैदान से पथ संचलन निकाला गया। यह कार्यक्रम सभी स्वयं सेवक संघ का होता है जो एक तरह से गुणवत्ता संचलन है। सिक्ख समाज द्वारा श्री गुरू गोविन्दसिंह के ३५४ वां प्रकाश पर्व के अवसर पर नगर के गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा से १७ जनवरी को नगर संकीर्तन निकाला गया। जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये वापस गुरूद्वारा पहुंच संपन्न हुआ। इस नगर संकीर्तन में गुरू ग्रंथ साहिब व पंज प्यारे विराजमान है। सिक्ख समाज के छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन कर बता रहे है जब भी देश की बात आई सिक्ख समाज सबसे आगे आया, चाहे लडऩे की बात हो या मरने की बात हो सिक्ख समाज सबसे पहले आगे आएगा। बालाघाट। जिले में खनिज के अवैध उत्खननए भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खनिजए राजस्व एवं पुलिस द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में १६ जनवरी को प्रभारी अधिकारी खनिज बालाघाट सोहन सलामे द्वारा अपने स्टाफ के साथ तहसील किरनापुरए लांजी का आकस्मिक भ्रमण किया गया। जिसमें २ हाइवा खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर उन्हें जप्त कर पुलिस थाना किरनापुर परिसर में खड़ा कराया गया है। इसी प्रकार तहसील बालाघाट एवं लालबर्रा में वाहनों की जांच में २ हाइवा डम्पर को जप्त कर पुलिस थाना लालबर्रा में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया गया है। बालाघाट। चांगोटोला क्षेत्र में कई सालों से ईट भट्टों का व्यापार जोरो से होता आ रहा है कुछ लोग अपना मकान बनाने के लिए जरूरत के हिसाब से ईट काटते हैं तो कुछ लोग बाहर से आकर व्यापार करने के लिए ईट भट्टों का संचालन करते हैं बिना किसी राजस्व के अनुमति के ईट भट्टों का संचालन कर बाहर ईटों को सप्लाई किया जाता है। राजस्व विभाग के द्वारा किसी प्रकार का उचित कदम नही उठाए जाता क्योंकि राजस्व विभाग के कर्मचारियों के संरक्षण में ही अवैध ईट भट्टों का संचालन किया जा रहा है चांगोटोला क्षेत्र में आकर बाहरी लोगों के द्वारा ईट भट्टों का अवैध संचालन कर दूसरे जिले में व्यापार के नजरिए से व्यापार को अंजाम दिया जा रहा है लालबर्रा। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा बीपीएल, अंत्योदय कार्डधारियों को उचित मूल्य की दुकानों से एक रूपये किलों चांवल, गेंहू, नमक एवं ३० रूपये लीटर केरोसिन दिया जाता है किन्तु शासन के द्वारा राशन वितरण प्रणाली की काला बाजारी को रोकने के लिए फ्रिंगर प्रिंट के माध्यम से खाद्यान्न वितरण करने की प्रणाली चालू की गई है । किन्तु सर्वर नही चलने के कारण उक्त प्रणाली गरीब कार्डधारियों के लिए मुसीबत बन चुकी है और घंटो इंतेजार करने के बाद राशन मिल रहा है जिसके कारण उन्हे खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लालबर्रा । मुख्यालय से लगभग ८ किमी.दूर ग्राम पंचायत धरपीवाड़ा के ग्राम प्रधान, सरपंच जैनेन्द्र डहरवाल के निवास में शनिवार को डहरवाल कलार समाज की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न हुई। यह बैठक डहरवाल कलार समाज जिला अध्यक्ष शिवाजी बाविसताले, जिला सचिव प्रयागराज सुहागपुरे, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत चंद्रवार, जैनेंद्र डहरवाल, नरेंद्र चौरागढे, नारायण डहरवाल, रवि डहरवाल एवं समाज के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई जिसमें सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने भगवान सहस्त्रबाहु के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। इस बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन, पूर्व में किये गये कार्योँ एवं आय-व्यय व समाजोत्थान के क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई कराते प्रशिक्षक अनिल सावनकर उकवा द्वारा बालाघाट जिला कराटे स्पोर्ट्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ के तत्वधान म कराते प्रशिक्षक संतोष पारधी के नेतृत्व में सीटोरियो कराते स्कूल ऑफ इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर सिहान लाल दरदा एवं ऑल इंडिया चीफ इंस्ट्रक्टर अशोक दरदा द्वारा प्राप्त अथॉरिटी के आधार पर विकास खंड परसवाड़ा के ग्राम उकवामें प्रथम बार कराते बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा आयोजित की गई जिसमे उकवा माइंस के खिलाड़ी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजित प्रतियोगिता में प्रशिक्षण के उपरांत जूनियर यलो बेल्ट का प्रमाण पत्रप्राप्त कर कराते की फर्स्ट डिग्री प्राप्त की जिसमें प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के तौर तरीके कराते प्रशिक्षका कुमारी माया ठाकरे एवं कराते प्रशिक्षक संतोष पारधी द्वारा कर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा मैं प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को राज्य राष्ट्र स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतियोगिता नियम बताए गए