क्षेत्रीय
09-Jan-2021

1 .एटीएम में सेंध लगाकर 90 हजार रुपये गायब करने वाले गिरोह का एक साथी पकड़ा गया। उसके पास से 64000 रुपये नकद औऱ एटीएम को खोलने वाले उपकरण जब्त किए गए। आरोपी संजय पाल ने चोरी की वारदात करना कबूल किया। संजय पाल उत्तरप्रदेश ने प्रतापगढ़ का रहवासी है । पुलिस की माने तो यह गिरोह एटीएम कार्ड की भी क्लोनिंग करके धोखाधड़ी करता है। पूछताछ की जा रही है जिसमे कई और खुलासे हो सकते है। 2 बेलगाम डंपर ने जिले एक होनहार युवक की जान ले ली। जानकारी में अनुसार सारना निवासी सूर्यकांत विष्वकर्मा की बाइक को नागपुर छिदवाड़ा रोड पर नेशनल हाईवे 547 काजलवानी के पास ठोकर मारकर डंपर चालक फरार हो गया। बाद में पुलिस द्वारा उसे पकड़ कर हिरासत में लिया गया।युवक नागपुर में एचडीएफसी बैंक में बतौर असिस्टेंट मैनेजर कार्य करता था। 3 अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए खनिज विभाग द्वारा रात 3 बजे से ही सघन जाँच अभियान चला दिया गया। खनिज अधिकारी मनीष पालेवार व खनि निरीक्षक विवेकानंद यादव द्वारा ग्राम खैरवाड़ा से लावाघोघरी तक खनिज के संवेदनशील क्षेत्र स्थित घाट क्षेत्रों औचक निरीक्षण दल द्वारा किया गया। छिंदवाड़ा, मोहखेड़, सौसर, पांढुर्णा तहसील अंतर्गत यह आकस्मिक निरीक्षण राज्य के सीमांत क्षेत्रों तक चला जिनमे कई वाहनों मे इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजिट पास मिले। फिर जांच टीम ने तिवड़ा कामथ के पास संदीग्ध वाहनों की चेकिंग की तो 2 वाहन डंपर गिट्टी और मुरम का बगैर वैध अभिवहन पारपत्र के परिवहन करते पाए जाने से मौके पर जब्त कर,चैकी प्रभारी उमरानाला की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। 4 शनिवार का दिन , कोरोना की दृष्टि से राहत भरा रहा । जानकारी के अनुसार 2 पजिटिव मिलने और 10 की छुट्टी होने के बाद वर्तमान में 70 सक्रिय कोरोना पॉजीटिव है। जबकि 148 सैम्पलों की रिपोर्ट आना शेष है। 5 केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन के साथ कई किसानो ने अपनी जान भी गवाई है जिन्हें युवा कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा शुक्रवार की रात को चंदन गांव माता मंदिर के पास मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि अर्पित की। इस दौरान युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष कुमार एवं महिला ग्रामीण के अध्यक्ष मनीषा पाल सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे। 6 श्री सुंदरकांड ग्रुप द्वारा समाज सेवा के क्रम में ग्रुप द्वारा ग्राम चैसरा में निःशुल्क नेत्र शिविर लागया गया। जिसमें आस- पास से आये ग्रामीणों ने भी शिविर का लाभ लिया एंव मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजो को परासिया लायंस क्लब अस्पताल पहुँचाया गया । जहां उनका निःशुल्क ओपरेशन किया जाएगा । इस अवसर पर ग्रुप के प्रमुख अधि. शुुभम कसार, अक्षय ठाकुर,अरुण चंद्रवंशी, मनोहर रघुवंशी,संजू परतेती,हर्षित साहू,नितेश नगवंशी, सोहन यादव,विक्की साहु, निक्की साहू,सुमित यादव, आदि की सक्रिय भागीदारी रही। 7 जुन्नारदेव मेंवार्ड क्रमांक 14 माजरी से उमरेठ तक बन रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में ग्राम पंचायत खैरवानी के एक ग्रामीण ने विरोध दर्ज कराया है। जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य रुक गया है स कृषक मुनेश यदुवंशी ग्राम पंचायत खैरवानी द्वारा दावा किया गया कि सड़क उसकी निजी भूमि पर बनाई जा रही है । जिसकी शिकायत कृषक द्वारा कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी की गई है स 8 जुन्नारदेव पुलिस द्वारा मुख्य सड़क एवं चैराहे पर खड़े फोर व्हीलर वाहनों पर कार्रवाई कर व्यवस्थित यातायात बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं इसके लिए वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए रसीदें भी काटी जा रही है यह अभियान पुराने बस स्टैंड में जुन्नारदेव पुलिस थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी के निर्देशन अनुसार पुलिस टीम कर रही है । 9 यूथ आर्मी ग्रूप द्वारा बोरगाँव में वाॅलीबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन 8 जनवरी से 15 जनवरी तक किया जा है। जिसका शुभारंभ विधायक विजय चैरे द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी बोरगाँव के अध्यक्ष पंकज दातरकर, सरपंच मामा ठाकुर, उपसरपंच गयाप्रसाद सोनी, हर्षद ताजने आदि मौजूद रहे। 10 ब्लाक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में नवेगांव में विशाल किसान आंदोलन में कृषि कानून के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के द्वारा विजय सूर्यवंशी, अरुण परतें,राजु सुर्यवंशी, मुकेश, धनश्याम यदुवंशी, प्रदीप बत्रा, प्रवक्ता गोकुल प्रसाद यदुवंशी, मनीराम साहू,कार्यक्रम में उपस्थित रहे । 11 संस्था यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सतपुड़ा इकाई छिंदवाड़ा के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय रक्तदान शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत बाय एच ए आई सतपुड़ा यूनिट द्वारा आज जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।जिसमें बड़ी संख्या में क्लब के मेंबर्स ,एन एस एस,स्काउट गाइड ,पी जी कॉलेज के विद्यार्थी , सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया । इस दौरान कुलसचिव डॉ राजेंद्र कुमार मिश्रा,चेयरमेन विनोद तिवारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद भट्ट एवम डॉक्टर चंद्रकांत विश्वकर्मा सहित काफी संख्या मेंलोग मौजूद रहे। 12 वैश्य महासम्मेलन की जिला बैठक आज आयोजित की गई। जिसमें फरवरी माह के लिए वैश्य विभूति, वैश्य प्रतिभा एवं अन्य सम्मान पर चर्चा हुई। भारत मंगल भवन में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष रमेश जाखोटिया ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन प्रतिवर्ष वैश्य विभूति सम्मान के साथ वैश्य प्रतिभाओं को भी सम्मनित करते आ रहा है इस कार्यक्रम पर भी विचार कर निर्णय लिया जाएगा ।


खबरें और भी हैं