क्षेत्रीय
05-Apr-2022

01 कटंगी स्थित ग्राम महकेपार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत राजीव सागर बांध कु?वा की नहर में मंगलवार को दो मासुम बच्चियों की लाश मिली हैण् इन बच्चियों की लाश मिलने की घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है जिन बच्चियों की लाश मिली है उन बच्चियों को चिटकादेवरी निवासी गिरधारी सोनवाने एक दिन पूर्व सोमवार को अपने साथ लेकर गया था जिसके चलते परिजनों ने शाम को महकेपार चौकी में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थीण् चौकी प्रभारी गौरव शर्मा के मुताबिक मृत बच्चियां वैष्णवी पिता गजानंद सोनवाने उम्र ५ वर्ष और सोनाली पिता गजानंद सोनवाने उम्र ३ वर्ष है उन्होनें बताया कि गिरधारी सोनवाने गांव रिश्ते से इन बच्चियों का बड़ा पिता लगता था पुलिस ने इन दोनों ही बच्चियों के शवों को बरामद कर लिया है वहीं लापता गिरधारी सोनवाने की तलाश कर रही है चूकिं गिरधारी के मिलने के बाद ही घटना के संबंध में कुछ भी स्पष्ट हो पाएगाण् इधरए गांव में जादू-टोने के चक्कर में इन बच्चियों की बलि देने की चर्चा हो रही हैण् हालाकिं अभी पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सौरभ समीरए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकीए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद श्रीवास्तव तिरोड़ी थाना प्रभारी चैनसिंह उईके खैरलांजी थाना प्रभारी जय सी बरडे सहित कटंगीए तिरोड़ी खैरलांजी एवं महकेपार थानों का पुलिस अमला मौके पर पहुंचाण् बच्चियों के शव को बरामद करने के बाद उनका पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है 02 जिले में गर्मी के प्रकोप एवं आगामी समय में इसमें और वृद्धि होने की संभावना को देखते हुए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की दृष्टि से कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय नवोदय विद्यालय एवं सीबीएसई पाठ्यक्रम वाली शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय प्रात ७.३० बजे से दोपहर १२ बजे तक निर्धारित किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावी हो गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अवश्विनी उपाध्याय ने जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का कढ़ाई से पालन सुनिश्चित करें। 03 ब्राडगेज संघर्ष समिति बालाघाट के द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को रेल्वे स्टेशन बालाघाट पहुंच रेल महाप्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की है कि कंटगी, तिरोड़ी गोंदिया व बालाघाट जबलपुर मंडला के मध्य लोकल पैसेन्जर ट्रेन चलाया जाना चाहिये, जिससे गरीब मजदूर व किसानों को कम किराया में यात्रा का लाभ मिल सकें। इस दौरान ब्रॉडगेज संघर्ष समिति के सदस्यों ने बालाघाट-सिवनी सांसद ढालसिंह बिसेन के खिलाफ जमकर नारे लगाए। 04 आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के मंशा से देश का हर युवा आत्मनिर्भर बनकर अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकता है, इस विश्वास के साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा नपा परिसर बालाघाट में प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी मु यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का शुभारंभ किया गया। जिले के नवयुवकों को रोजगार स्थापित करने हेतु ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। 05 अप्रैल माह में ही गर्मी ने अपना विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया जिसे देखते हुए जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत 5 अप्रैल दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत उकवा से जल संरक्षण रैली का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान संजय मर्सकोले ग्राम प्रफुटन समिति अध्यक्ष डॉ जी एस बिसेन सचिव मुरलीधर नर्सवानी भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित बिसेन सर्वधर्म सेवा समिति अध्यक्ष जेम्स बारिक पूर्व सरपंच श्रीमती सोमवती मडावी भाजपा नेत्री उषा गिरे रोजगार सहायक प्रीति सहारे संजीव अग्रवाल उत्कल नंदा मधु नंद महेंद्र नागेंद्र सीएल वैध अंगेश्वरी गिरी एवं राजू नागेश्वर द्वारा रैली निकालकर नगर भ्रमण करते हुए लोगों को पानी बचाने के उपाय बताए गए जैसे कि नलों से व्यर्थ पानी ना बहाएं नलो को खुला न छोड़ें आदि पानी बचाने हेतु कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई । 06 दक्षिण बैहर क्षेत्र के आदिवासी बैगा ग्राम राशिमेटा, दूल्हापुर व मुरूम के दो दर्जन से अधिक बैगा आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच बिजली व पानी व शासकीय दुकान से राशन की समस्या का निराकरण करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली की सुविधा है लेकिन अधिकांश समय बिजली गुल रहती है जिससे नल जल योजना के अंतर्गत नलों से पानी भी नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आदिवासी ग्रामों में भी पर्याप्त बिजली की सुविधा दी जाए। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन भी समय पर नहीं मिल पा रहा है जिससे जीवन यापन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 07 कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने आज ०५ अप्रैल को जिले के नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, मलाजखंड, बैहर, कटंगी एवं लांजी के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों एवं पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बालाघाट श्री सतिश मटसेनिया एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री रतन गोराई भी उपस्थित थे।


खबरें और भी हैं