क्षेत्रीय
11-Nov-2021

अस्पतालों में होने वाली अग्नि कांठ की घटनाएं चिंता का विषय है। भोपाल सहित अन्य राज्यों में हाल ही में होने वाली घटनाओं के बाद भी जिला चिकित्सालय के बाहरी और अंतरिक्ष द्वार पर लगे ताले किसी अनहोनी को निमंत्रण दे रहे हैं। सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से प्रवेश द्वार सहित अस्पताल के भीतरी वार्डों के मार्ग के द्वार पर ताले लगाकर रखे जाते हैं इस संबंध में जब अस्पताल अधीक्षक डॉ शकील खान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में अग्निशामक व्यवस्था बहुत स्ट्रॉन्ग है फिर भी आगजनी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए हम अस्पताल के दरवाजों पर लगे तालों को खोलने की कार्यवाही करेंगे।


खबरें और भी हैं