क्षेत्रीय
14-Apr-2021

अप्रैल महीने से एक बार फिर शादियों के मुहूर्त शुरू होने जा रहे हैं। 22 अप्रैल से जुलाई तक की बात करें, तो इस बीच कुल 37 मुहूर्त हैं। 25 अप्रैल को सबसे बड़ा मुहूर्त हैं। इसके बाद 2, 9 व 16 मई को भी शादियां हैं, लेकिन तारीखों में भी रविवार का लॉकडाउन रहेगा। ऐसे में परिवारों ने बारात, फेरे और रिसेप्शन की तारीख बदल ली है। गाइडलाइन के अनुसार शादी 50 मेहमानों के साथ की जा सकती है। इसी को देखते हुए परिवारों ने शादी को लेकर कई बदलाव किए हैं। कई परिवारों ने 25 अप्रैल को होने वाले आयोजन निरस्त कर दिए हैं। किसी ने मैरिज गार्डन की बुकिंग निरस्त कर दी है, तो कोई बिना कार्ड छपवाए, फोन, सोशल मीडिया के जरिए ही गिने-चुने लोगों को निमंत्रण भेज रहे हैं। कुछ ने रात के बजाय दिन में शादी की रस्में निभाने की तैयारी कर ली है। अक्षय तृतीया यानी 14 मई को होने वाले ज्यादातर सामूहिक विवाह भी निरस्त कर दिए गए हैं। जिन्हें कुछ उम्मीद है, उन्होंने ने भी संख्या को सीमित कर दिया है।


खबरें और भी हैं