क्षेत्रीय
16-Apr-2022

छिंदवाड़ा में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना और भजन कीर्तन का दौर चला। छोटी बाजार स्थित श्री राम मंदिर से विशाल गदा यात्रा और वाहन रैली निकाली गई। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित जिले भर के कांग्रेस नेता और पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे। कमल नाथ ने शिकारपुर स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए भगवान हनुमान से प्रार्थना की गयी। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिमरिया पहुंचे। जहां पर उन्होंने भगवान हनुमान का विधिवत अभिषेक और पूजन अर्चन किया।


खबरें और भी हैं